WWE रैसलमेनिया 35 में इस बार इतिहास रचा जाना लगभग तय है। पहली बार होगा जब रैसलमेनिया का मेन इवेंट विमेंस रैसलरों के बीच होगा। रैसलमेनिया 35 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा।IT'S OFFICIAL: @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE & @RondaRousey will COLLIDE for the #RAW #WomensChampionship at #WrestleMania! pic.twitter.com/u5eYarUf49— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 11, 2019फास्टलेन पे-पर-व्यू में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हुआ। इस मैच की शर्त थी कि अगर बैकी लिंच यहां जीत हासिल करने में कामयाब रहीं तो उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बना दिया जाएगा। मैच के दौरान रोंडा राउज़ी ने जान-बूझकर बैकी पर अटैक किया, ताकि वो रैसलमेनिया मैच का हिस्सा बन सकें। बैकी लिंच पर हुए अटैक की वजह से वो डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीतीं और रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन गई हैं।आपको बता दें कि बैकी लिंच ने इस साल रॉयल रंबल मैच जीतकर रोंडा राउज़ी को चैलेंज किया था। उसके बाद बैकी लिंच को विंस मैकमैहन ने सस्पेंड कर दिया और शार्लेट फ्लेयर को उनकी जगह मैच में शामिल किया। हालांकि बाद में बैकी लिंच का सस्पेंशन खत्म कर उन्हें फास्टलेन में आखिरी मौका दिया गया, ताकि वो इस मैच में शामिल हो सकें।पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ से पहले बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी की दुश्मनी शुरु हुई थी। लेकिन सर्वाइवर सीरीज से ऐन पहले नाया जैक्स के मुक्के की वजह से लिंच बुरी तरह चोटिल हो गईं और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। बैकी ने अपनी जगह रोंडा से मैच लड़ने के लिए शार्लेट को चुना। शार्लेट ने सर्वाइवर सीरीज़ में रोंडा राउज़ी को बुरी तरह से मारा। इस वजह से रोंडा राउजी की दुश्मनी शार्लेट और बैकी से हुई।35 सालों के रैसलमेनिया इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस रैसलर रैसलमेनिया को हैडलाइन करेंगी। WWE भी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं