#3 द फीन्ड के दखल से रोमन रेंस की जीत
सुपर शोडाउन में मिली हार के बाद द फीन्ड ने अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवा दिया। टाइटल हारने के बाद कंपनी ने जॉन सीना को उनके प्रतिद्वंदी के रूप में बुक किया है। रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड सिंगल्स मुकाबले में जॉन सीना के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
WWE गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस के मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए द फीन्ड का दखल करा सकती है। द फीन्ड का कुछ सेकेंड्स का दखल गोल्डबर्ग पर भारी पड़ सकता है और रोमन रेंस चकमा देकर गोल्डबर्ग को हरा सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता