#1 गोल्डबर्ग पर बुरी तरह से हमला कर जीत हासिल करें रोमन रेंस
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में धमाकेदार मुकाबला देने के लिए जाने जाते हैं। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों ही रेसलर्स रिंग में अपने विरोधी को बुरी तरह से मात देने में माहिर हैं। अफवाहों के मुताबिक गोल्डबर्ग रेसलमेनिया के बाद कंपनी में नज़र नहीं आएंगे। ऐसे में कंपनी चाहे तो रोमन को इस मैच में बड़ी जीत के लिए बुक कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
रोमन रेंस अगर गोल्डबर्ग को बुरी तरह से पीटे और चैंपियन बने तो फैंस को यह चीज़ लंबे समय तक याद रहेगी। इसके अलावा गोल्डबर्ग को भी रिटायमेंट लेने का मौका मिल जाएगा। हमारे ख्याल से कंपनी रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस को एकतरफा जीत के लिए बुक कर सकती है।
Edited by मयंक मेहता