WWE WrestleMania 36: 5 कारणों से रेसलमेनिया को सालों तक याद किया जाएगा 

ऐज और रैंडी ऑर्टन

#) WWE ने इतनी खतरनाक बीमारी के खतरे के बावजूद रेसलमेनिया को सफलतापूर्वक आयोजित कराया

बिना क्राउड के हुआ रेसलमेनिया
बिना क्राउड के हुआ रेसलमेनिया

इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस से परेशान चल रहा है, जिसकी चपेट में 100 से ऊपर देश आ चुके हैं। यूएसए भी इससे अछूता नहीं रहा है और इसकी वजह से ही हर फील्ड को नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि WWE ने मुश्किल चुनौती के बावजूद न सिर्फ रेसलमेनिया का आयोजन कराया, बल्कि यह काफी सफल और शानदार भी रहा।

WWE पिछले कुछ समय से रॉ और स्मैकडाउन के शो के परफॉर्मेंस सेंटर में बिना फैंस के ही करा रही है और सारे लाइव इवेंट को भी कैंसल किया जा चुका है। इस बीच यह बात भी उठने लगी थी कि रेसलमेनिया को पोस्टपोन कर दिया जाए, लेकिन WWE ने हार नहीं मानते हुए परफॉर्मेंस सेंटर में सबसे बड़ा इवेंट फैंस के बिना ही सफलतापूर्वक आयोजित कराया।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania रिजल्ट्स- 4 अप्रैल 2020

Quick Links