#4 बॉबी लैश्ले को एक दिशा की सख्त जरूरत है
बॉबी को पहले एक लव ट्रायंगल वाली कहानी का हिस्सा बनाया गया और अब वो एलिस्टर ब्लैक के साथ रेसलमेनिया 36 में एक मैच का हिस्सा बने। इस तरह के मैचों से उनके करियर और किरदार दोनों को नुकसान हो रहा है। उनके हुनर और ताकत को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें सही विरोधी और दिशा की जरूरत है। बॉबी जैसे रेसलर्स को एक अच्छी कहानी की जरूरत है और कंपनी के पास उस स्तर के रेसलर्स हैं जो उनके लिए सही हों। ऐसे में कंपनी को उन्हें वो मौके देने चाहिए पर ऐसा कब होगा ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
#3 NXT से आनेवाले रेसलर्स इस बार कुछ अलग ही होंगे
रेसलमेनिया के तुरंत बाद बियांका ब्लेयर अब रॉ का हिस्सा हो गईं वहीं ऑस्टिन थ्योरी भी अब रॉ का हिस्सा हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस समय की स्थिति के आधार पर ये सच होता दिख रहा है। ऐसा होते ही कंपनी अपने ड्राफ्ट पर रोक लगा देगी और हमें तीनों ब्रांड में कुछ बेहद अच्छे और बड़े नाम देखने को मिलेंगे जो अच्छी बात है।