#2 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल जीता था और इसके साथ ही उन्होंने द बीस्ट को रेसलमेनिया में एक मैच के लिए चैलेंज किया था। दोनों की दुश्मनी काफी अच्छी चली है और ये पहला मौका है जब ड्रू को वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच मिलेगा।
हर एक रेसलिंग फैन मानता है कि ड्रू भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन है और सारे लोग उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। ये ड्रू के करियर का अहम मैच होगा क्योंकि यहां से ड्रू की किस्मत बदल सकती है। इस वजह से ड्रू को रेसलमेनिया में जीत की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है
Edited by Ankit