#1 द फीन्ड
द फीन्ड का गिमिक फैंस को काफी पसंद आया है। फीन्ड ने कई सारे बड़े दिग्गजों पर हमला किया और अपने कई बड़े मैच भी जीते। ऐसा लग रहा था कि इस दिग्गज को हराना असंभव होगा लेकिन गोल्डबर्ग ने उन्हें हरा दिया।
इसके बाद से लग रहा है कि फीन्ड का गिमिक खराब हो गया है और ऐसे में अगर जॉन सीना भी उन्हें हरा देते हैं तो वायट का ये शानदार कैरेक्टर बर्बाद हो जाएगा। अगर WWE को ये वाला गिमिक जारी रखना है तो उन्हें द फीन्ड को रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना पर जीत दिलानी होगी।
ये भी पढ़ें:- भारतीय रेसलर्स रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने किया ब्रॉक लैसनर के दुश्मन पर घातक हमला
Edited by Ankit