रेसलमेनिया 36 के शो की पहली रात के बाद दूसरी रात का भी शानदार समापन हो चुका है। दो दिनों चले इस पीपीवी में फैंस कई यादगार चीजें देखने को मिली। रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन ड्रू मैकइंटायर ने उम्मीद के मुताबिक लैसनर को हरा दिया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, पहला दिन: शो की अच्छी और बुरी बातेंइसके अलावा रैंडी ऑर्टन बनाम ऐज के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो WWE ने रेसलमेनिया 36 का सफल आयोजन कर लिया है। फैंस को रेसलमेनिया के शो से जैसी उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था।हर शो की तरह अब समय आ गया है कि हम रेसलमेनिया के शो के दूसरे दिन की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालें।#1 ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियन बनना View this post on Instagram #AndNew #WWEChampion @dmcintyrewwe #WrestleMania A post shared by WWE (@wwe) on Apr 5, 2020 at 7:27pm PDTरेसलमेनिया 36 के शो में दूसरे दिन ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियन बनना सबसे अच्छी बात रही। रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया का टिकट कटाने वाले ड्रू का सामना कंपनी के टॉप सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक किया गया था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता हैइस मुकाबले में फैंस किसी भी हालत में मैकइंटायर को जीतते हुए देखना चाहते थे। मैकइंटायर पिछले कुछ समय से लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं ऐसे में उनका चैंपियन बनना बेहद जरूरी था। WWE ने भी फैंस को निराश नहीं करते हुए मैकइंटायर को लैसनर के खिलाफ जीत के लिए बुक कराया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं