#4 जॉन सीना 16वीं बार शो का हिस्सा बने थे
रेसलमेनिया में ये जॉन सीना की 16वीं एंट्री थी और ये उतनी ही चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। 2003 से कंपनी के प्रमुख सुपरस्टार बने जॉन ने रेसलमेनिया 20 में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और वो लगातार शो का हिस्सा रहे हैं। इस साल जॉन ब्रे वायट के साथ एक फायरफ्लाई फनहाउस का हिस्सा थे जिसने फैंस को बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रदान किया। ये तो एक नंबर है जो काफी आगे जा सकता है क्योंकि जॉन ने अभी रेसलिंग को अलविदा नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
#3 12 साल में पहली बार मिज़ शो का हिस्सा नहीं थे
मिज़ ने पहली बार रेसलमेनिया 24 में एंट्री की थी और वो तबसे शो का हिस्सा रहे हैं। इसमें कई बार चैंपियनशिप तो कई बार एक normal मैच होता था लेकिन मिज़ हर साल शो का हिस्सा होते थे। इस साल मैच से पहले ऐसी खबरें आईं कि मिज़ बीमार हैं और उसके कारण कंपनी ने उन्हें कहानी और मैच से दूर कर दिया। इस मैच को उनके टैग टीम पार्टनर ने जीता जिसकी वजह से वो अब भी चैंपियन हैं।