#2 10 मैच दस मिनट भी नहीं चले
दो दिनों में हुए 16 मैचों में से 10 मैच ऐसे भी थे जो पूरे दस मिनट भी नहीं चले। इसमें तस्वीर में दिया गया मैच शामिल है। ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया और हमें एक नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिला। इस तरह के कई अन्य मैच थे जिनमें ज्यादा समय ना देकर कंपनी ने उन्हें बेकार या उबाऊ होने से बचा लिया। इन मैचों के कारण हमें दोनों दिन बड़े मैच देखने को मिले जो अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
#1 रेसलमेनिया में हुआ पहला लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
ये एक आंकड़े के साथ साथ इतिहास भी है क्योंकि अबतक हुए 44 लास्ट मैन स्टैंडिंग मैचों में से ये पहला था जो रेसलमेनिया में हो रहा था। ये दो दोस्तों के बीच की लड़ाई थी जो इस कदर व्यक्तिगत हो चली थी कि इसमें एक की हार और दूसरे की जीत मुमकिन थी जैसा हर मैच में होता है। इसमें ऐज की जीत सभी देखना चाहते थे और वही हुआ जिसकी वजह से ये मैच और यादगार बन गया।