WWE रेसलमेनिया जैसे जैसे पास आ रहा है, वैसे वैसे फैंस का रोमांच और बढ़ता जा रहा है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग खिताब को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब जब रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच होने वाला है तो जाहिर बात है कि किसमें कितना दम हैं।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलान
पहले रोमन रेंस की बात की जाए तो उनके पास दो फिनिशिंग मूव हैं जिसमें से एक स्पीयर और दूसरा सुपरमैन पचं। स्पीयर से रोमन रेंस अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों को ढेर कर चुके हैं। रोमन रेंस को शुरुआत से ही पावरहाउस रेसलर माना जाता है। ये बात उनके शरीर को देखकर पता चल जाती है। रोमन रेंस की चेस्ट का साइज़ 50 इंच है। रोमन रेंस की कमर 35 इंच जबकि बाइसेप्स का साइज़ 18.5 इंच है। रोमन रेंस की असली लंबाई 6 फुट 1 इंच है, लेकिन WWE ने दुनिया को 6 फुट 3 इंच बताई है। बिग डॉग का वजन 120 किलो है
दूसरी ओर बात करे दिग्गज गोल्डबर्ग की तो उन्होंने अपने करियर में सबसे 173 मुकाबले लगातार जीते हैं। 1998 के स्टारकेड इवेंट में केविन नैश ने गोल्डबर्ग की लंबी स्ट्रीक को तोड़ा था। गोल्डबर्ग के पास दो जबरदस्त फिनिशिंग मूव हैं, जैसे जैकहैमर और स्पीयर ये वो मूव है जिसके आगे दिग्गजों ने हार मानी है। गोल्डबर्ग को WCW और WWE का दिग्गज सुपरस्टार माना जाता है। 2004 तक गोल्डबर्ग ने रिंग में फुल टाइमर के रूप में काम किया है। गोल्डबर्ग 6 फीट 4 इंच लंबे और 121 किलो वजन के हैं।
रोमन रेंस ने रेसलमेनिया में ट्रिपल एच और अंडरटेकर को हराया है, जबकि पिछली बार जब गोल्डबर्ग रेसलमेनिया में लड़ने आए थे तब उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। रोमन रेंस को पहले से ही इस मैच का विजेता और नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में देखा जा रहा है। ये इसलिए क्योंकि WWE में वापसी के बाद जितने भी गोल्डबर्ग ने मैच लड़े हैं वो सभी छोटे रहे हैं। गोल्डबर्ग की उम्र हो चुकी है और रोमन रेंस जवान हैं। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में देखना होगा कि रेसलमेनिया में किस तरह का रोमांच फैंस के सामने आता है। रेसलमेनिया 5 अप्रैल भारत में 6 अप्रैल को होने वाली है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं