पिछले हफ्ते दिग्गज जॉन सीना ने WWE स्मैकडाउन में दस्तक देकर ये कहा था कि रेसलमेनिया 36 का वो हिस्सा नहीं होंगे। इसी के साथ वो भावुक होते हुए स्टेज तक पहुंच गए थे लेकिन वहां लाइट्स बंद हुई और फीन्ड ने एंट्री मारी। फीन्ड ने जॉन सीना को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया जिसको 16 बार के चैंपियन ने स्वीकर किया। इसी के साथ ब्रे वायट (द फीन्ड) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान जॉन सीना के खिलाफ 6 साल पहले हुए मैच को याद किया।
इस हफ्ते ब्रे वायट फायर फ्लाइ फनहाउस लेकर आए जहां उन्होंने अपने मैच के बारे में बात की। साथ ही दीवार पर जॉन सीना की फोटो लटकी थी। एक में सीना दिख रहे थे जबकि दूसरी फोटो में सीना, ब्रे वायट को मार रहे थे।
ये भी पढ़ें-SmackDown के खराब एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
आपको याद दिला दें कि साल 2014 में ब्रे वायट और जॉन सीना का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। 24 मिनट और 24 सेकेंड्स तक चले इस मैच को जॉन सीना ने जीत लिया था। जॉन सीना के साथ रिंग साइड पर द उसोज खड़े थे जबकि ब्रे वायट के साथ एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर थे।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 6 मार्च, 2020
खैर, उम्मीद पूरी है कि जॉन सीना और ब्रे वायट की 6 साल पुरानी दुश्मनी का अंत रेसलमेनिया 36 के ग्रैंड स्टेज पर हो जाएगा।
रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड-
1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)
2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)
3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)
4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं