फैंस मान रहे थे कि रेसलमेनिया 36 इतिहास की सबसे अच्छे शोज़ में से एक बनेगा लेकिन खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से इसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह था। लग रहा था कि सारे बड़े खेलों और UFC की तरह WWE का ये बड़ा इवेंट भी कैंसिल को जाएगा लेकिन फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है।अब रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड की तरह ही रेसलमेनिया का भी आयोजन किया जाएगा। यहां काफी कम लोग रहेंगे और दर्शकों में कोई भी मौजूद नहीं रहेगा। प्रो रेसलिंग शीट के रायन सैटिन ने रेसलमेनिया के भविष्य को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेसलमेनिया 36 परफॉर्मेंस सेंटर शिफ्ट कर दी गयी है। ये रहा उनका ट्वीट:WWE has confirmed WrestleMania will not be taking place in Tampa Bay. It will instead air live on PPV/WWE Network and emanate from the WWE Performance Center. Posting statement ASAP.— Ryan Satin (@ryansatin) March 16, 2020कुछ समय बाद ही WWE ने रायन सैटिन के ट्वीट के बाद घोषणा करके रेसलमेनिया में होने वाले बदलाव के बारे में बताया। ये रहा WWE का स्टेटमेंट: "लोकल पार्टनर्स और गवर्मेंट अधिकारियों से सहमति के बाद टैम्पा बे में होने वाला रेसलमेनिया और सारे इवेंट नहीं होंगे। हालांकि, रेसलमेनिया 5 तारीख, WWE नेटवर्क और पे-पर-व्यू पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। सिर्फ जरूरी व्यक्ति ही रेसलमेनिया के दौरान ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा में WWE के ट्रेनिंग सेंटर में नजर आएंगे।"अब देखना होगा कि किस प्रकार से इस साल की रेसलमेनिया आयोजित होगी। फैंस उम्मीद करेंगे कि इतनी खराब स्थिति के बाद भी WWE अच्छा शो देकर फैंस को खुश कर सके।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैचरेसलमेनिया में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच होगा, इसके अलावा लैसनर और मैकइंटायर का आमना-सामना होगा। जॉन सीना और फीन्ड भी रिंग में नजर आएंगे। अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का मैच होगा। ऐज भी रैंडी ऑर्टन से बदला लेने की कोशिश करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं