WWE WrestleMania 36, नाईट 2 हाइलाइट्स: Brock Lesnar को हराकर दिग्गज ने सपना किया था पूरा, John Cena को मिली चौंकाने वाली हार

Ujjaval
WWE WrestleManai 36 इवेंट यादगार रहा था
WWE WrestleManai 36 इवेंट यादगार रहा था

WrestleMania 36: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 36) इवेंट काफी अनोखा था क्योंकि यह शो परफॉर्मेंस सेंटर में बिना फैंस के हुआ था। दरअसल, WrestleMania को पहली बार दो पार्ट्स में बुक किया गया। नाईट 2 का आयोजन 5 अप्रैल 2023 को हुआ था और शो में कुल 9 मैच हुए थे। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) आमने-सामने आए थे। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 36 की नाईट 2 के हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE WrestleMania 36, नाईट 2 हाइलाइट्स

प्री-शो:

- लिव मॉर्गन ने एक सिंगल्स मैच में नटालिया का सामना किया और उन्हें रोल-अप की मदद से हरा दिया।

youtube-cover
Ad

मुख्य शो:

- शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच धमाकेदार रहा। अंत में फ्लेयर ने रिप्ली को फिगर 8 लेगलॉक में फंसाकर टैपआउट करने पर मजबूर किया। फ्लेयर नई NXT विमेंस चैंपियन बन गई। उन्होंने इस टाइटल को 6 साल बाद फिर जीता था।

youtube-cover
Ad

- एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में ब्लैक ने लैश्ले के स्पीयर को काउंटर करके ब्लैक मास मूव दिया और पिन करके जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

- ओटिस और डॉल्फ ज़िगलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में सोन्या डेविल ने इंटरफेयर करके ओटिस का ध्यान भटकाया। मैंडी रोज़ ने आकर डेविल पर अटैक किया और फिर ज़िगलर पर लो-ब्लो लगाया। ओटिस ने फायदा उठाकर कैटरपिलर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद मैंडी रोज़ ने ओटिस को किस किया।

youtube-cover
Ad

- ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच लगभग 37 मिनट लंबा लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मैच में दोनों दिग्गजों ने पूरे परफॉर्मेंस सेंटर का इस्तेमाल किया। अंत में ऐज ने द वाईपर पर कॉन-चेयर-टो लगाया और 10 काउंट तक ऑर्टन खड़े नहीं हुए। ऐज को विजेता घोषित किया गया।

youtube-cover
Ad

- 24/7 चैंपियन मोजो राउली के पीछे ढेरों रेसलर्स भाग रहे थे। इसी बीच Rob Gronkowski पोडियम पर खड़े थे, उन्होंने सभी स्टार्स पर डाइव लगा दी और मोजो को पिन करके 24/7 चैंपियन बन गए।

youtube-cover
Ad

- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के Raw टैग टीम टाइटल्स एंजल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ दांव पर थे। इस मुकाबले में मोंटेज़ फोर्ड ने थ्योरी पर जबरदस्त फ्रॉग स्प्लैश लगाया और एंजेलो डॉकिंस ने पिन करके टाइटल्स रिटेन रखे। मैच के बाद गार्ज़ा, थ्योरी और ज़ेलिना वेगा ने मिलकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला किया। बियांका ब्लेयर ने आकर हील स्टार्स पर अटैक किया और उन्हें भगाया।

youtube-cover
Ad

- बेली, साशा बैंक्स, नेओमी, लेसी एवंस और टमीना के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे एलिमिनेशन मैच हुआ। इस मैच में टमीना और फिर नेओमी एलिमिनेट हो गईं। लेसी एवंस के विमेंस राइट से खुद को बचाने के लिए बेली ने साशा को आगे कर दिया। बैंक्स धराशाई हो गईं और लेसी ने उन्हें पिन करके एलिमिनेट कर दिया। मैच जारी रहा और साशा ने वापसी करके एवंस पर हमला किया। बेली ने उठाकर रोज़ प्लांट मूव लगाया और जीत के साथ टाइटल रिटेन रखा।

youtube-cover
Ad

- द फीन्ड और जॉन सीना के बीच फायरफ्लाई फन हाउस मैच देखने को मिला। यह सिनेमेटिक मैच बेहतरीन रहा और जबरदस्त बवाल मचा। अंत में फीन्ड ने सीना पर मैंडिबल क्लॉ लगाया और पिन करके जीत हासिल की। सीना की आसानी से हार होना शॉकिंग चीज़ रही।

youtube-cover
Ad

- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच सिर्फ 4 मिनट 35 सेकंड्स तक चला और हार्ड-हिटिंग मूव्स का दोनों ने इस्तेमाल किया। अंत में मैकइंटायर ने लगातार तीन क्लेमोर किक्स लगाई और पिन करके चैंपियनशिप पर कब्जा किया। ड्रू का WWE चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications