#4 डेनियल ब्रायन को लेकर अनिश्चितता

डेनियल ब्रायन जुलाई में पिता बन जाएंगे जिसके बाद वो छुट्टियों पर चले जाते जिसके कारण उनके किरदार के लिए टीवी पर रहना मुश्किल होता। इस समय भी उनके भविष्य को लेकर कोई साफ़ स्थिति नहीं है और इसलिए उन्हें टाइटल ना देना एक कारण हो सकता है। डेनियल एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें 2015 में टाइटल एक चोट के कारण छोड़ना पड़ा था लेकिन इस समय स्थिति अलग है और उनको ध्यान में रखकर कंपनी ने वही किया जो 'बेस्ट फॉर बिजनस' था।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
#3 ड्रू गुलैक अपने दोस्त की हार का बदला लेंगे

डेनियल ब्रायन की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अगर उनके दोस्त ड्रू गुलैक इस मैच को जीतते हैं और उसके साथ साथ पूरे ग्रुप पर अटैक करते हैं तो ये उनके किरदार को स्थापित करने में मददगार होगा। डेनियल में वो हुनर है कि वो किसी भी रेसलर को अच्छे मौके दे सकें तो ये एक अच्छा पल है और प्रयास भी।