#2 सैमी जेन के लिए कुछ और बेहतर प्लान किया गया है
सैमी जेन एक हील के तौर पर अच्छे हैं लेकिन क्या उनका काम अच्छा है कि वो किसी अन्य रेसलर को बढ़ने का मौका दें? जी हाँ उनमें ये हुनर है और वो अपने काम से हर किसी को अच्छे मौके दे सकते हैं जिसकी वजह से कई रेसलर्स के करियर और किरदार अच्छे हो जाएंगे। ये भी मुमकिन है कि उनके किरदार से सबको आगे बढ़ाया जाए और इस दौरान उन्हें इस स्तर का पुश दिया जाए जिसकी किसी ने कल्पना ना की हो।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#1 सैमी जेन का एवोल्यूशन
वो एक मैनेजर के तौर पर आए और फिर चैंपियन बन गए लेकिन क्या हो अगर उनपर उनके ही साथी अटैक कर दें? इससे उनके किरदार और काम को बढ़ाने का एक अच्छा मौका सबके पास होगा और ये एक महत्वपूर्ण बात है। ये सोचने वाली बात है कि क्या कंपनी इस तरह के रास्ते पर जाएगी।