रेसलमेनिया 36 अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी 8 ही मुकाबले हुए, लेकिन यह सभी मैच काफी शानदार रहे। कुल मिलाकर इवेंट में दो नए चैंपियन देखने को मिले। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच शानदार लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला हुआ। जॉन सीना और द फीन्ड ने जिस तरह का मैच लड़ा, वो भी तारीफ के लायक था। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का मैच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। इस मैच में लैसनर ने काफी जोर लगाया, लेकिन मैकइंटायर के सामने उनकी एक नहीं चली और वो नए WWE चैंपियन बन गए। यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 रिजल्ट्स LIVE: दूसरा दिन, 5 अप्रैल 2020आइए नजर डालते हैं रेसलमेनिया 36 के सभी रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को सबमिशन के जरिए हराया और NXT विमेंस चैंपियनशिप को जीता।FROM THE TOP!!!!@RheaRipley_WWE #WrestleMania pic.twitter.com/s7Vda6qWQV— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 5, 2020SHE HAD IT SCOUTED! 👹@RheaRipley_WWE #WrestleMania pic.twitter.com/huVqZZGwBn— WWE (@WWE) April 5, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं