रेसलमेनिया 36 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और प्लान किया जा रहा है कि इस बार किन किन बड़े सुपरस्टार्स का मैच बुक किया जाए। इस बार रेसलमेनिया टेम्पा में 5 अप्रैल को होने वाली है जबकि भारत में इसका लाइव प्रसारण 6 अप्रैल को होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अंडरटेकर, जॉन सीना और सुपरस्टार ऐज को ग्रैंड स्टेज के लिए बुक कर लिया है लेकिन आखिरी प्लान का खुलासा नहीं किया है। अब रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने बताया है कि WWE, पूर्व चैंपियन रोंडा राउजी को रेसलमेनिया में लाना चाहती हैं लेकिन रोंडा ग्रैंड स्टेज पर नहीं आएंगी। हालांकि रोंडा के ना आने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। मैल्टजर ने बताया कि रोंडा राउजी शायद अगले साल रेसलमेनिया 37 में दस्तक दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार जॉन सीना का चौंकाने वाल खुलासा, अपने किरदार को बदले की बताई बड़ी वजह
रोंडा राउजी का WWE करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने कंपनी में दस्तक देते हुए सबसे पहले ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के खिलाफ कर्ट एंगल के साथ टीम बनाई और मुकाबले को जीता। उसके बाद उन्होंने WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
रोंडा राउजी के जीत के रथ पर रेसलमेनिया 35 में ब्रेक लगी। इस दौरान रोंडा राउजी ने ग्रैंड स्टेज के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच काे साथ रिंग को शेयर किया था। रेसलमेनिया 35 की हार के बाद से रोंडा राउजी को WWE टीवी पर नहीं देखा गया हैं।
रेसलमेनिया 36 को देखते हुए कयास लगाया जा रहा था कि वो वापसी कर बड़े मैच को अंजाम दे सकती हैं। खैर, अब लगभग साफ हो गया है कि रोंडा राउजी इस बार नहीं आने वाली हैं। अब देखना होगा कि क्या अंतिम पलों में कुछ बदलाव होता है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं