WWE रेसलमेनिया 36 पर लगता है जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप हो गया है, पहले बिना दर्शकों का ऐलान किया गया उसके बाद बोला गया कि ग्रैंड शो का रोमांच 2 दिन तक चलेगा। अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रेसलमेनिया प्री-रिकॉर्ड होगा। यहीं नहीं रॉ और स्मैकडाउन को भी प्री-रिकॉर्ड करने का प्लान बन चुका है।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 के बाद इन 5 बड़े रेसलर्स को पॉल हेमन Raw में भेज सकते हैं
फेसबुक पेज द 434 पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें WWE को लेकर खबर सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया जा है कि विंस मैकमैहन तय कर चुके हैं कि रॉ, स्मैकडाउन और NXT को कोरोना वायरस के चलते पहले से रिकॉर्ड कर लिया जाएगा।
27 मार्च और 3 अप्रैल को स्मैकडाउन के एपिसोड उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया है। जबकि रविवार को NXT के 2 शो रिकॉर्ड होंगे। सोमवार और मंगलवार को रॉ के दो एपिसोड रिकॉर्ड होने वाले हैं। इतना नहीं बुधवार को रेसलमेनिया 36 का पहला दिन और गुरुवार को दूसरा दिन रिकॉर्ड हो जाएगा।
अभी बस ये एक रिपोर्ट है लेकिन WWE की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। पिछले दो एपिसोड रॉ और स्मैकडाउन के बिना दर्शकों के लाइव आए थे। फैंस और सुपरस्टार्स ने इसको पसंद किया लेकिन शायद विंस को ये सब अच्छा नहीं लग रहा है।
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में बड़े शो और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैx। पहले माना जा रहा था कि रेसलमेनिया भी नहीं होगी लेकिन विंस ने इसको रद्द नहीं किया। फिलहाल कुछ मुकाबले रेसलमेनिया के लिए बुक हो गए हैं लेकिन अन्य मैच शामिल होना बाकी है।
दो भाग में होने वाली रेसलमेनिया में पहले दिन कुछ मैच होंगे और दूसरे मैच अगले दिन होंगे। एक दिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा तो एक दिन WWE चैंपियनशिप मैच। खैर, अब देखना होगा कि क्या इसके प्रसारण में कोई बदलाव होता है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं