WWE रेसलमेनिया 36 अप्रैल में होने वाली है और माना जा रहा है कि दिग्गज ट्रिपल एच का मुकाबला इस बार भी देखने को मिलेगा। द गेम ट्रिपल एच हमेशा से ग्रैंड स्टेज पर लड़ते हैं और अच्छे मैच देते हैं। पिछले साल ट्रिपल एच ने बतिस्ता के खिलाफ मैच लड़ा था। रेसलमेनिया में ट्रिपल एच अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ चुके हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल ट्रिपल एच यंग सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ सकते हैं और अपनी विरासत को सौंप सकते हैं।
ये भी पढ़ें-4 रेसलर्स जो Super Showdown में रिकोशे की जगह ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छे विरोधी हो सकते थे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किंग कॉर्बिन का आता है जो किंग ऑफ द रिंग के टूर्नामेंट के विजेता हैं। ट्रिपल एच को किंग ऑफ किंग्स कहा जाता है जबकि कॉर्बिन खुद को WWE का किंग मानते हैं। ऐसे में दोनों की स्टोरीलाइन अच्छी हो सकती है साथ ही ट्रिपल एच इस मैच में हारकर कॉर्बिन को किंग घोषित कर सकते हैं। इससे पहले रेसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल को किंग कॉर्बिन ने रिटायर किया था।
इस लिस्ट में दूसरे सुपरस्टार रिकोशे आते हैं क्योंकि रिकोशे बहतरीन सुपरस्टार हैं और उनका मैच अब ब्रॉक लैसनर से सुपर शोडाउन में होने वाला है। ट्रिपल एच रेसलमेनिया में डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स से लड़कर उनके करियर को शानदार बनाया है। ऐसे में ट्रिपल एच बनाम रिकोशे का मैच ग्रैंड स्टेज पर धमाकेदार हो सकता है।
ट्रिपल एच ने NXT के लिए जो कुछ भी किया है वो किसी से छिपा नहीं है। पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक को द गेम काफी पसंद करते हैं। हालांकि मेन रोस्टर में आने के बाद से ब्लैक को कोई अच्छा मैच नहीं मिला है। बताया गया था कि ब्लैक को पहले लैसनर के खिलाफ बुक करने वाले थे लेकिन प्लान को बदला गया। ब्लैक को अच्छा पुछ देने के लिए WWE ट्रिपल एच के खिलाफ रेसलमेनिया में लड़वा सकती है।
खैर, रेसलमेनिया 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को होने वाली,अब देखना होगा कि दिग्गज ट्रिपल एच का दुश्मन ग्रैंड स्टेज पर कौन होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं