WWE के साल 2020 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के खत्म होने के बाद अब फैंस की निगाहें अगले पीपीवी सुपर शोडाउन पर टिक गई हैं। सुपर शोडाउन 27 फरवरी को होगा। इस पीपीपीव के लिए अभी तक कंपनी दो मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे, तो वहीं WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि लैसनर सुपर शोडाउन में अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे क्योंकि रेसलमेनिया 36 में उन्हें अपने टाइटल को मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करना होगा।
सुपर शोडाउन में होने वाले लैसनर के मुकाबले को लेकर कई फैंस खुश नहीं हैं। फैंस का मानना था कि कंपनी रिकोशे की जगह किसी और सुपरस्टार्स को मुकाबले में शामिल कर सकती थी।इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो सुपर शोडाउन में रिकोशे की जगह लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल हो सकते थे।
#4 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले कंपनी के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करना चाहते हैं। नवंबर साल 2019 में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने WWE में वापसी इसलिए की ताकि उन्हें लैसनर के खिलाफ एक मुकाबले में शामिल होने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: 4 WWE लैजेंड्स जो Super ShowDown 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
वर्तमान स्थिति को देखें तो कंपनी के पास सुपर शोडाउन में इस ड्रीम मुकाबले को बुक करने का विकल्प था लेकिन कंपनी ने रिकोशे को मुकाबले में शामिल कर एक बार फिर लैश्ले का इंतजार बढ़ा दिया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#3 रूसेव
WWE के सबसे अनलकी सुपरस्टार्स में से एक रूसेव कंपनी में अभी भी एक ऐसी स्टोरीलाइन का इंतजार रहे हैं जो उनके करियर को बिग पुश दे सके। वर्तमान में रूवेस, लाना और लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है लेकिन इससे उनको कोई भी फायदा नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
सुपर शोडाउन में कंपनी के पास यह मौका था कि वह रूसेव को लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल कर उन्हें बिग पुश दे सकती थी। रूसेव इससे पहले जब जॉन सीना के साथ यूएस टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल हुए थे तब उनके करियर को जबरदस्त हाइप मिली थी।
#2 केविन ओवेंस
भले ही कई फैंस इस बात से सहमत न हो लेकिन केविन ओवेंस सुपर शोडाउन में लैसनर के लिए अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते थे। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस कंपनी के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो रिंग में शानदार मुकाबले और प्रोमो देने के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
हमारे ख्याल से कंपनी के पास यहां पर केविन ओवेंस के रूप में भी एक विकल्प मौजूद था। सुपर शोडाउन में केविन ओवेंस बनाम लैसनर के बीच फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता था।
#1 गोल्डबर्ग
हाल ही में गोल्डबर्ग WWE के ब्लू ब्रांड स्मैकडाउन में नज़र आए थे। उनकी वापसी की असली वजह क्या है, अभी तक इस बारे में कोई पक्की रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कहा ये जा रहा है कि वह सुपर शोडाउन और रेसलमेनिया 36 का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: Super ShowDown 2020 में WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर vs रिकोशे का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
गोल्डबर्ग ने पिछली बार जब कंपनी में वापसी की थी तो उन्होंने सर्वाइवर सीरीज और रेसलमेनिया 33 में लैसनर के खिलाफ धमाकेदार मुकाबला लड़ा था। ऐसे में अगर गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन का हिस्सा बनते हैं तो उनके लिए शायद लैसनर से बेहतर प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता था।