WWE के साल 2020 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के खत्म होने के बाद अब फैंस की निगाहें अगले पीपीवी सुपर शोडाउन पर टिक गई हैं। सुपर शोडाउन 27 फरवरी को होगा। इस पीपीपीव के लिए अभी तक कंपनी दो मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे, तो वहीं WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि लैसनर सुपर शोडाउन में अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे क्योंकि रेसलमेनिया 36 में उन्हें अपने टाइटल को मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करना होगा।
सुपर शोडाउन में होने वाले लैसनर के मुकाबले को लेकर कई फैंस खुश नहीं हैं। फैंस का मानना था कि कंपनी रिकोशे की जगह किसी और सुपरस्टार्स को मुकाबले में शामिल कर सकती थी।इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो सुपर शोडाउन में रिकोशे की जगह लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल हो सकते थे।
#4 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले कंपनी के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करना चाहते हैं। नवंबर साल 2019 में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने WWE में वापसी इसलिए की ताकि उन्हें लैसनर के खिलाफ एक मुकाबले में शामिल होने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: 4 WWE लैजेंड्स जो Super ShowDown 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
वर्तमान स्थिति को देखें तो कंपनी के पास सुपर शोडाउन में इस ड्रीम मुकाबले को बुक करने का विकल्प था लेकिन कंपनी ने रिकोशे को मुकाबले में शामिल कर एक बार फिर लैश्ले का इंतजार बढ़ा दिया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं