(अंडरटेकर ने सालों बाद लड़ा शानदार मैच, सब्र का फल अच्छा मिला)
(यह मैच मास्टर पीस था। अंडरटेकर और स्टाइल्स का मैच पूरे शो की जान रहा)
(रेसलमेनिया के पहले दिन शामिल होने वाले सभी को मुकारकबाद। खासकर अंडरटेकर, स्टाइल्स, गैलोज और एंडरसन और इस मैच में शामिल सभी क्रू। यह एक शानदार मैच था)
(कर्ट एंगल ने बताया था कि अंडरटेकर ने उनसे बात करते हुए कहा था कि वो गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच से खुश नहीं थे और वो उसकी भरपाई करना चाहते थे। एंगल ने उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने के लिए कहा और बोला था यह एक शानदार मैच हो सकता है)
Advertisement
(अंडरटेकर vs स्टाइल्स का मैच बेकार था, डैडमैन आखिर जीते क्यों, इसका मतलब ही नहीं बनता)
(पहले दिन हुए सभी मैचों का अंत (ओवेंस vs रॉलिंस का छोड़कर) एक बेकार था)
Published 05 Apr 2020, 09:20 IST