रेसलमेनिया का काउंटडाउन शुरु हो गया है, बिना फैंस के ये शो WWE परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है। फैंस इसका रोमांच दो दिन देख पाएंगे, 4 और 5 अप्रैल ये शो होने वाला है। भारतीय फैंस इसको 5 और 6 अप्रैल को देख पाएंगे। अब एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक बड़ा मैच परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर होने वाला है। WWE ने काफी सारे मुकाबालों को कार्ड में डाला है।
FightFul Select की रिपोर्ट के मुताबित रेसलमेनिया 36 का बड़ा मैच परफॉर्मेंस सेंटर में नहीं होने वाला है। ये मैच कोई और नहीं बल्कि द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला बोनयार्ड मैच है। बताया गया है कि ये दूसरी जगह होगा। हालांकि WWE कुछ मुकाबलों को पहले से रिकॉर्ड कर चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के चलते WWE ने सारे मुकाबले और शो को परफॉर्मेंस में करने का फैसला लिया था।
कुछ समय पहले पूर्व चैंपियन और अंडरेटकर के विरोधी एजे स्टाइल्स ने इशारा किया था कि ये मैच कैसा होगा और क्या नियम हो सकते हैं। एजे स्टाइल्स के इस बड़े इशारे से साफ हो रहा है कि ये मैच किस तरह का होगा। बुरिड अलाइव मैच टेकर काफी बार लड़ चुके हैं और स्टाइल्स का ये पहला अनुभव होगा। बोनयार्ड में जो भी पहले अपने विरोधी को दफन कर देगा वो जीत जाएगा।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 में होने वाले अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच के नियम सामने आए
एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर का सामना हाल ही में हुई सुपर शोडाउन के दौरान हुआ था। जहां टेकर ने स्टाइल्स पर अटैक कर तुवैक ट्रॉफी को जीत लिया था। अब देखना होगा कि इस अनोखे मैच में जीत किसकी होती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
Published 27 Mar 2020, 16:15 IST