#4 WWE WrestleMania में द फीन्ड एक 'इन रिंग' मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं
WrestleMania 36 में हुआ मैच पहले रिंग का हिस्सा होने वाला था लेकिन फिर पैंडेमिक ने स्थिति को बदल दिया और WWE ने इस मैच को परफॉर्मेंस सेंटर में किया और इसे एक सिनेमैटिक तरीके से लड़ा गया था। इस मैच का अंत रिंग में जरूर हुआ था लेकिन अगर देखा जाए तो पूरा मैच एक सिनेमैटिक मैच था।
द फीन्ड के पास पावर्स हैं लेकिन रिंग में उनका मैच होना बेहद जरूरी है। इससे फैंस को भी अच्छा एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा और चूँकि इस बार फैंस भी एरिना में होंगे तो एक सिनेमैटिक मैच को कर पाना काफी मुश्किल होगा। इस साल के मैच के कारण द फीन्ड अपना पहला 'इन रिंग' मैच लड़ेंगे।
#3 WrestleMania 33 के अपने मैच को बेहतर करने का मौका
WrestleMania 33 में रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट आमने सामने थे और दोनों ने काफी अच्छी रेसलिंग करनी चाही थी लेकिन वो इसमें नाकाम रहे थे। दरअसल इसकी शुरुआत 2016 में उस समय हुई थी जब रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली ज्वाइन कर ली थी। उसके बाद रैंडी और ल्यूक हार्पर SmackDown में टैग टीम चैंपियन भी बने थे।
2017 आते ही रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली कंपाउंड जला दिया और इन दोनों के बीच हुए मैच को काफी हाइप दिया गया। इसके बावजूद ये मैच सिर्फ पिक्चर्स के माध्यम से लड़ा गया जिसमें इन रिंग एक्शन बेहद कम था। यही वजह है कि फैंस इस मैच को भूल चुके हैं। अगर इन दोनों को एक साथ लड़ने का मौका मिलता है तो ये रिंग में अच्छे एक्शन से फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान कर सकते हैं।