WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए

#2 WWE के फैंस ने अबतक रैंडी ऑर्टन एवं द फीन्ड को एक ट्रेडिशनल रेसलिंग मैच में नहीं देखा है

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट रेसलिंग मैच का हिस्सा रहे हैं लेकिन रैंडी और द फीन्ड एक ट्रडिशनल रिंग मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं। अगर TLC में इनके मैच को एक रिंग मैच कहा भी जाए तो भी उसमें जीत के लिए आपको नार्मल पिन नहीं करना था। एक नार्मल मैच में आप हर वो कदम उठाते हैं जिससे एक्शन रियल लगे।

वैसे देखा जाए तो फीन्ड के किरदार में कुछ भी नार्मल नहीं है क्योंकि वो किरदार ही कल्पनाओं एवं अद्भुत शक्तियों के आधार पर बनाया गया है। इसको देखते हुए अगर इनके मैच को एक नार्मल मैच बनाया जाए तो उससे दोनों रेसलर्स के साथ साथ फैंस को भी अच्छा लगेगा। अगर WWE सुपरनैचुरल चीजों को दिखाना चाहती है तो उसे ये मैच के बाद करना चाहिए।

#1 WWE WrestleMania 37 में फैंस उपस्थित रहेंगे

जब रिंग में एक्शन और रिंगसाइड पर फैंस हों तो सिनेमैटिक मैच कर पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में WWE को एक नार्मल मैच करके एक्शन एवं एंटरटेनमेंट को बरकरार रखना चाहिए। वैसे भी इस बात में कोई दोराय नहीं है कि WWE कुछ बदलाव करके ये मैच कर सकती है पर क्या ये सफल होगा।

अगर फैंस इस मैच के दौरान बोर हो गए तो वो शो के लिए अच्छा नहीं होगा। वैसे भी इस साल WrestleMania के दोनों दिनों में मात्र 25,000 फैंस ही हर दिन स्टेडियम में होंगे। इसको देखते हुए WWE को अपने कंटेंट को और बेहतर करना चाहिए ताकि एक्शन एवं एंटरटेनमेंट में कोई कमी ना आए।

Quick Links