WWE रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) में डैमियन प्रीस्ट (Damian Priest), बैड बनी (Bad Bunny) के साथ मिलकर द मिज (The Miz) & जॉन मॉरिसन (John Morrison) का सामना करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, पहले इस शो के लिए मिज vs बैड बनी के मैच की घोषणा हुई थी लेकिन इस हफ्ते रॉ (Raw) में इस मैच में जॉन मॉरिसन & डैमियन प्रीस्ट को शामिल करके इसे टैग टीम मैच बना दिया गया है।ये भी पढ़ें: 6 बड़े मैच जिन्हें WWE ने WrestleMania 37 में कराने का मौका गंवा दियाहालांकि, कुछ फैंस बैड बनी को WrestleMania 37 में मैच का हिस्सा बनते देखकर खुश नही हैं लेकिन आपको बता दें, बैड बनी के लोकप्रियता की वजह से इस साल शोज ऑफ शोज के साथ कई दर्शक जुड़ेंगे। यही कारण है कि WWE ने इस मैच को कराने का फैसला किया है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 में होने जा रहे बैड बनी & डैमियन प्रीस्ट vs द मिज & जॉन मॉरिसन के मैच के 5 संभावित अंत का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन WrestleMania 37 में अपनी टीम को जीत दिलाएंगे?#WrestleMania 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 #HEYHEYHOPHOP @TheRealMorrison @mikethemiz https://t.co/qQ3ZNPj1C2— Taya Valkyrie (@TheTayaValkyrie) April 6, 2021बैड बनी का करियर WWE के बाहर है इसलिए उन्हें WrestleMania में जीत की जरूरत नही हैं। वहीं, डैमियन प्रीस्ट के भी भविष्य में कंपनी का अगला स्टार बनने की संभावना है इसलिए उन्हें भी इस मैच में हार से ज्यादा नुकसान नहीं होगा। हालांकि, इस मैच में अगर मिज की हार होती है तो इस वजह से उन्हें काफी प्रोमो मैटीरियल मिल जाएगा लेकिन यह हार मॉरिसन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 में फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, केविन ओवेंस से बैकस्टेज खुश नहीं हैं लोगयही कारण है कि WWE इस मैच में जॉन मॉरिसन को बैड बनी या प्रीस्ट को पिन करके जीत दर्ज करने के लिए बुक कर सकती है। इस ग्रैडेंस्ट स्टेज पर मॉरिसन द्वारा पिन करके मैच जीतना काफी बड़ा पल होगा क्योंकि WWE में वापसी के बाद से ही मॉरिसन को लाइमलाइट में आने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।