WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी करीब है। कुछ ही समय में WWE के इस ऐतिहासिक इवेंट का आयोजन होगा। WWE दो दिनों तक इस इवेंट का आयोजन करने वाला है। नाईट 1 काफी ज्यादा अहम रहने वाली हैं। WrestleMania नाईट 1 में कुल मिलाकर सात मुकाबले देखने को मिलेंगे।Our editors have made their picks for Night 1 and Night 2 of #WrestleMania. WHO YOU GOT? https://t.co/NQF0ys4Dl8 pic.twitter.com/jEyIRFelik— WWE (@WWE) April 9, 2021ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैइस दौरान मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच होगा। इसके अलावा भी कई सारे अन्य मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। देखा जाए तो अगर पहली WrestleMania की नाईट खास होगी तो फैंस दूसरी नाईट के लिए उत्साहित रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania नाईट 1 के प्रीव्यू के बारे में बात करेंगे।- WWE WrestleMania 37 में लाना और नेओमी vs डैना ब्रुक और मैंडी रोज vs द रायट स्क्वाड vs नटालिया और टमीना vs बिली के और कार्मेला (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए टैग टीम टर्मोइल मैच)The headshot and resumé worked! @CarmellaWWE & @BillieKayWWE have entered the fray in tomorrow night's Tag Team Turmoil Match at #WrestleMania! https://t.co/niDgQWAIbN pic.twitter.com/otgWD1b2jO— WWE (@WWE) April 10, 2021WrestleMania की नाईट 2 में नाया जैक्स और शायना बैजलर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को किसी एक टीम के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। खैर, इसके लिए नाईट 1 को पांच टीमों के बीच एक टैग टीम टर्मोइल मैच देखने को मिलने वाला वाला है। हर कोई नाईट 1 में होने वाले इस मैच के लिए विजेता के रूप में अलग-अलग सुपरस्टार के नाम सामने रख रहा है।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 2021, नाईट 1: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीइसके बावजूद फैंस को WWE द्वारा एक सरप्राइज मिल सकता है। इस मैच में सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। पहले ही प्रशंसकों को इस मुकाबले से ज्यादा उम्मीदें नहीं है। ऐसे में अगर सभी टैग टीम मिलकर अच्छा मैच देती हैं तो फैंस काफी खुश हो जाएंगे। मैच में सभी टीमों की जीत के चांस रहने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।