WWE WrestleMania 37: साल के सबसे बड़े पीपीवी का फाइनल मैच कार्ड 

WWE WrestleMania
WWE WrestleMania

WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) साल का सबसे बड़ा इवेंट है और विश्व भर के फैंस की नजर इस पीपीवी पर रहती है। WWE भी हर साल WrestleMania का शानदार आयोजन करती है और यह साल भी बिल्कुल भी अलग नहीं है। अभी तक WrestleMania 37 के लिए शानदार बुकिंग देखने को मिली है और जिस तरह मैचों का बिल्डअप हो रहा है वो काफी ज्यादा शानदार भी है।

यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania के पहले और दूसरे दिन होने वाले मैचों का किया ऐलान: रोमन रेंस का मैच कब और किसके खिलाफ होगा?

इस साल भी WrestleMania दो दिन लाइव आने वाला है और सबसे खास बात है कि आखिरकार एरीना में फैंस की वापसी देखने को मिलेगी। WrestleMania 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) और 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को टैंपा के रेमंड जेम्स स्टेडियम में होने वाला है।

अभी तक कुल मिलाकर WWE द्वारा WrestleMania 37 के लिए 14 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। WWE ने साथ ही में इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि पहले और दूसरे कौन से मुकाबले होने वाले हैं। इसके अलावा अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया है।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania में रोमन रेंस के मैच में हुआ चौंकाने वाला बदलाव, मेन इवेंट में रेंस की बहुत बुरी तरह हुई पिटाई

WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:

यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे

1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)

2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)

4- बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट vs द मिज और जॉन मॉरिसन

5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)

6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरो

7- नटालिया-टमीना vs रायट स्क्वाड vs डैना ब्रुक और मैंडी रोज vs लाना और नेओमी vs कार्मेला और बिली के (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए टैग टीम टीम टर्मोइल मैच)

यह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे

1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)

2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)

3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट

4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन

5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन

6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)

7- शायना बैजलर और नाया जैक्स (चैंपियन) vs टैग टीम टर्मोइल मैच की विजेता (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links