WWE WrestleMania 38 का बिल्ड-अप इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए समाप्त हो जाएगा। बता दें, इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए अभी तक कुल 14 मैचों का ऐलान किया गया है और यह देखना रोचक होगा कि SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान इस सबसे बड़े इवेंट के लिए कुछ और मैचों का ऐलान किया जाता है या नहीं। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का भी WrestleMania 38 में मैच बुक किया जा चुका है।हालांकि, उनके प्रतिद्वंदी का ऐलान शोज ऑफ शोज में ही किया जाएगा और सैथ अपने मैच को हाइप करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रतिद्वंदी को टीज़ कर रहे हैं। देखा जाए तो इस साल शोज ऑफ शोज के लिए कई बड़े मैच बुक किये जा चुके हैं और कुछ ऐसे मैच हैं जिनमें शामिल सुपरस्टार्स हारना डिजर्व नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 38 में होने जा रहे 4 ऐसे ही मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दोनों ही सुपरस्टार्स हारना डिजर्व नहीं करते हैं।4- WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर हारना डिजर्व नहीं करती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड हिंसक रूप ले चुका है और पिछले कुछ समय में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दे चुकी हैं।देखा जाए तो बैकी ने अभी तक Raw विमेंस चैंपियन के रूप में शानदार काम किया है और बियांका ब्लेयर ने भी लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर खुद को साबित किया है। यही कारण है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स WrestleMania 38 में होने जा रहे मैच में हारना डिजर्व नहीं करती हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।3- WWE सुपरस्टार्स ऐज और एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ऐज ने हील टर्न ले लिया था और चूंकि, यह ऐज का वापसी के बाद हील के रूप में पहला मैच होने जा रहा है इसलिए वो इस मैच में हारना डिजर्व नहीं करते हैं। यही नहीं, एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में मिली हार की वजह से उनके नए कैरेक्टर को भी नुकसान होगा।वहीं, एजे स्टाइल्स को भी कुछ ही समय पहले ही टॉप बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है और वो भी WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर हारना डिजर्व नहीं करते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE इस मैच में किस सुपरस्टार को हार के लिए बुक करने वाली है।2- WWE सुपरस्टार्स ओमोस और बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए ओमोस का चैलेंज स्वीकार किया था और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच बुक किया जा चुका है। देखा जाए तो WWE ने यह मैच बुक करके बहुत बड़ा रिस्क लिया है और इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स को हारने से काफी नुकसान होगा। बता दें, बॉबी लैश्ले को पिछले कुछ सालों में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश दिया गया है और वो वर्तमान समय में टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं।देखा जाए तो ओमोस अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को आसानी से हराते हुए आए हैं और वो इसी तरह बॉबी लैश्ले को हराते हैं तो इससे लैश्ले के डोमिनेंट छवि को नुकसान पहुंचेगा। वहीं, अगर लैश्ले अपने से ज्यादा ताकतवर ओमोस को हराते हुए उनकी विनिंग स्ट्रीक तोड़ देते हैं तो ओमोस के मोमेंटम में भी काफी कमी आएगी और इससे उनके कैरेक्टर को भी काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस मैच का अंत किस तरह बुक करने वाली है।1- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 नाईट 2 के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का टाइटल यूनिफिकेशन मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। यह बहुत बड़ा मैच है और इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स हारना डिजर्व नहीं करते हैं। देखा जाए तो वर्तमान समय में रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियन के रूप टाइटल रन जारी है और रोमन के हारने से उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो जाएगा।यही नहीं, इस हार की वजह से रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को भी काफी नुकसान होगा। वहीं, WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद से ही कुछ मैचों में हार मिल चुकी है और इसके अलावा उन्हें WrestleMania में पिछले कई सालों से जीत नहीं मिली है। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर इस साल एक बार फिर WrestleMania में हारना डिजर्व नहीं करते हैं।