4 कारण क्यों Roman Reigns और Brock Lesnar का WWE WrestleMania 38 में चैंपियनशिप मैच 20 मिनट से ज्यादा लंबा चलना चाहिए

WWE WrestleMania में चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा
WWE WrestleMania में चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा

WWE WrestleMania 38 इवेंट के आयोजन में अब कुछ हफ्ते बाकी हैं। WWE ने इस शो के लिए कुछ शानदार मैच बुक किए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मेन इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा। यह मैच यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। WWE के दोनों ही मुख्य टाइटल्स इस मैच में डिफेंड होंगे।

रोमन रेंस के पास काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप है वहीं ब्रॉक लैसनर ने कुछ दिनों पहले ही WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। हर कोई इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस मिलकर अपने मैच को खास बना सकते हैं। उन्हें साथ लड़ने का अनुभव है।

सभी उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों का यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिन्हें देखकर लगता है कि उनका यह विनर टेक्स ऑल मैच लंबा चलना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WrestleMania 38 में मैच 20 मिनट से ज्यादा लंबा चलना चाहिए।

4- WrestleMania के मेन इवेंट मैच अमूमन थोड़े लंबे ही अच्छे लगते हैं

WrestleMania को WWE का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। WWE मेन इवेंट में बड़े मैच बुक करता है और यह मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहता है। अगर मेन इवेंट मैच छोटा रहेगा तो फैंस जरूर निराश होंगे। WWE ने इसके लिए काफी हाइप बनाई है और अगर यह मैच बड़ा नहीं रहा तो कोई खुश नहीं होगा।

इसी कारण WrestleMania में होने वाले मेन इवेंट मैच अमूमन खास साबित होते हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को मिलकर एक लंबा मैच देना होगा। उन्हें अपना मैच 20 मिनट या उससे लंबा खींचना होगा। इससे फैंस की रुचि मैच में बढ़ते जाएगी और WWE फैंस के लिए यह ऐतिहासिक मुकाबला खास बनेगा।

3- ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की ऐतिहासिक स्टोरीलाइन का यह अंतिम मैच रह सकता है

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। वो इसके पहले भी कुछ मौकों पर स्टोरीलाइंस में नजर आ रहे हैं। ब्रॉक और रोमन के बीच स्टोरीलाइन काफी चर्चा का विषय रही है। सभी को उम्मीद है कि उनकी स्टोरीलाइन का अंत WrestleMania 38 में होगा।

इसी कारण उन्हें अपना अंतिम मैच खास बनाना चाहिए। हमेशा ही स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिए अंतिम मैचों को खास बनाया जाता है। इसी कारण ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की इस अहम दुश्मनी का अंत भी बढ़िया तरह से होना चाहिए। इसके लिए उन्हें अपना मैच थोड़ा लंबा खींचना होगा।

2- ब्रॉक लैसनर ने काफी समय से लंबा मैच नहीं लड़ा है

ब्रॉक लैसनर अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स के लिए माने जाते हैं। हालांकि, उनके मैच पिछले कुछ सालों में काफी छोटे रहे हैं। वो अब पहले की तरह बड़े मैच नहीं लड़ते हैं। द बीस्ट के मुकाबले 5-10 मिनट में खत्म हो जाते हैं। इसी कारण उन्हें अब एक लंबा मैच देने की कोशिश करनी चाहिए।

रोमन रेंस 20 मिनट या उससे ज्यादा लंबा मैच देने में सक्षम हैं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन WrestleMania को खास बनाने के लिए वो यह निर्णय ले सकते हैं। वो काफी समय बाद रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में एक लंबा मैच दे सकते हैं।

1- ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने कभी 20 मिनट या उससे ज्यादा लंबा मैच नहीं दिया है

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच पहले कई मैच हुए हैं। उनके मैच हमेशा ही जबरदस्त मूव्स से भरे हुए रहे हैं लेकिन कभी भी दोनों का मैच 20 मिनट या उससे ज्यादा लंबा नहीं चला है। उनके मुकाबले अमूमन 10-15 मिनट के रहते हैं। अब उन्हें कुछ अलग करना चाहिए और लंबा मैच देना चाहिए।

दोनों को अपने मैच को पहले की तरह खास बनाने के बजाय कुछ अलग करना चाहिए। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच इसी कारण से 20 मिनट या उससे ज्यादा लंबा चलना चाहिए। दोनों दिग्गजों को यहां सही तरह से अपने-अपने मूव्स और फिनिशर्स का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now