WWE WrestleMania 38 इवेंट के आयोजन में अब कुछ हफ्ते बाकी हैं। WWE ने इस शो के लिए कुछ शानदार मैच बुक किए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मेन इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा। यह मैच यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। WWE के दोनों ही मुख्य टाइटल्स इस मैच में डिफेंड होंगे।रोमन रेंस के पास काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप है वहीं ब्रॉक लैसनर ने कुछ दिनों पहले ही WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। हर कोई इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस मिलकर अपने मैच को खास बना सकते हैं। उन्हें साथ लड़ने का अनुभव है। View this post on Instagram Instagram Postसभी उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों का यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिन्हें देखकर लगता है कि उनका यह विनर टेक्स ऑल मैच लंबा चलना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WrestleMania 38 में मैच 20 मिनट से ज्यादा लंबा चलना चाहिए।4- WrestleMania के मेन इवेंट मैच अमूमन थोड़े लंबे ही अच्छे लगते हैं View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania को WWE का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। WWE मेन इवेंट में बड़े मैच बुक करता है और यह मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहता है। अगर मेन इवेंट मैच छोटा रहेगा तो फैंस जरूर निराश होंगे। WWE ने इसके लिए काफी हाइप बनाई है और अगर यह मैच बड़ा नहीं रहा तो कोई खुश नहीं होगा।इसी कारण WrestleMania में होने वाले मेन इवेंट मैच अमूमन खास साबित होते हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को मिलकर एक लंबा मैच देना होगा। उन्हें अपना मैच 20 मिनट या उससे लंबा खींचना होगा। इससे फैंस की रुचि मैच में बढ़ते जाएगी और WWE फैंस के लिए यह ऐतिहासिक मुकाबला खास बनेगा।