4 सिंगल्स मैच जो WWE WrestleMania 38 में पहली बार देखने को मिलने वाले हैं 

WWE WrestleMania 38 में कई सिंगल्स मैच पहली बार देखने को मिलने वाले हैं
WWE WrestleMania 38 में कई सिंगल्स मैच पहली बार देखने को मिलने वाले हैं

WWE WrestleMania 38 का बिल्ड-अप लगभग समाप्त हो चुका है और इस इवेंट से पहले केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। यही नहीं, इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए 14 मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इस बात की संभावना काफी कम है कि अंतिम समय में इस इवेंट में कुछ और मैच जोड़े जाएंगे।

बता दें, इस साल WrestleMania में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे कई बड़े सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि, शोज ऑफ शोज में होने वाले कई सिंगल्स मैच पहले भी WWE में देखने को मिल चुके हैं और कुछ ऐसे भी मैच हैं जो कि इस साल WrestleMania में पहली बार होने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सिंगल्स मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania 38 में पहली बार देखने को मिलने वाले हैं।

4- WWE WrestleMania 38 में सैमी जेन vs जॉनी नॉक्सविल का मैच पहली बार होने जा रहा है

WWE Royal Rumble 2022 के बिल्ड-अप के दौरान जॉनी नॉक्सविल ने सैमी जेन के साथ फिउड की शुरुआत की थी और इसके बाद मेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिला था जहां सैमी ने नॉक्सविल को एलिमिनेट किया था। इसके बाद भी सैमी का जॉनी के साथ फिउड जारी रहा और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच देखने को मिलने वाला है।

बता दें, यह Anything Goes Match होने जा रहा है और ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच के दौरान एक-दूसरे का बुरा हाल करने की धमकी दे चुके हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि सैमी जेन और जॉनी नॉक्सविल के बीच होने जा रहे इस पहले मैच में कौन सा सुपरस्टार अपने दावे पर खरा उतर पाता है।

3- WWE WrestleMania 38 में पैट मैकेफी vs ऑस्टिन थ्योरी

WWE WrestleMania 38 में पैट मैकेफी vs ऑस्टिन थ्योरी का मैच बुक किया जा चुका है। यह पहला मौका है जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है और अब तक इस मैच का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है। बता दें, पैट मैकेफी NXT में एडम कोल के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए दे चुके हैं और इस मैच में पैट से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी।

यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 38 में पैट मैकेफी का ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच भी काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में पैट मैकेफी को ऑस्टिन थ्योरी को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।

2- WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले vs ओमोस

WWE Raw में पिछले साल ओमोस और बॉबी लैश्ले का एक टैग टीम मैच के दौरान आमना-सामना हुआ था। बता दें, इस मैच में बॉबी लैश्ले की टीम के जीत के बाद ओमोस ने लैश्ले पर हमला कर दिया था। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा।

हालांकि, WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच महीनों बाद अब सिंगल्स मैच बुक किया है और यह मैच WrestleMania 38 में होने जा रहा है। यह पहला मौका है जब बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच सिंगल्स मैच होने जा रहा है और बता दें, इस हफ्ते लैश्ले ने Raw में वापसी करते हुए ओमोस का चैलेंज स्वीकार करके इस मैच को ऑफिशियल कराया था।

1- WWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच

WWE Royal Rumble 2020 मैच के दौरान पहली बार ऐज और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना देखने को मिला था और फैंस तभी से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच होते हुए देखना चाहते थे। इस ड्रीम मैच के लिए फैंस को दो सालों का इंतजार करना पड़ा और अब आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में पहली बार मैच देखने को मिलने वाला है।

इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ऐज ने हील टर्न ले लिया था और इस वजह से WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच को लेकर रोमांच और भी बढ़ चुका है। यह देखना रोचक होगा कि शोज ऑफ शोज में होने जा रहे मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now