WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 कुछ हफ्तों की दूरी पर है और 29 जनवरी को रॉयल रंबल (Royal Rumble) से ही इसकी तैयारियां शुरु हो जाएंगी। पूर्व रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) के बीच मैच इस इवेंट के लिए धमाकेदार साबित हो सकता है। 26 अप्रैल, 2021 को दोनों ने Raw में टीम बनाई थी और तब से लेकर अब तक रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं।शुरुआत में पूर्व WWE चैंपियन रिडल के साथ टीम बनाने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन फिर रिडल ने उन्हें राजी कर लिया था। SummerSlam में दोनों एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियन बने थे। हालांकि, 142 दिनों तक टाइटल अपने पास रखने के बाद उन्होंने इसे गंवा दिया है।दो रातों वाले Wrestlemania के लिए कंपनी को बहुत सारे मैच बुक करने वाली है। यदि ऑर्टन और रिडल के बीच मुकाबला कराया जाता है तो यह रेसलिंग फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।एक नजर डालते हैं उन पांच कारणों पर जो बताते हैं कि रैंडी ऑर्टन को WrestleMania 38 में रिडल का सामना करना चाहिए।#5. सबका बेस्ट निकालते हैं रैंडी ऑर्टन और उनका सामना करके WWE में खुद को सफल बना सकते हैं रिडलNick Hausman@Nick_HausmanNo matter who he works with @RandyOrton brings out the best in them.Drew McIntyre has never been as compelling as WWE Champion as he is right now.Think he retains at #HellInACell?@WrestlingInc #RAW06:43 AM · Oct 6, 2020278No matter who he works with @RandyOrton brings out the best in them.Drew McIntyre has never been as compelling as WWE Champion as he is right now.Think he retains at #HellInACell?@WrestlingInc #RAW https://t.co/pWaiQGu6ZKWrestleMania में रिडल का बेस्ट निकालने के लिए रैंडी ऑर्टन से बेस्ट विपक्षी कोई और नहीं हो सकता है। द वाइपर रोस्टर में मौजूद सबसे दिग्गज रेसलर्स में से एक हैं और वह अपने किसी भी विपक्षी से उसका बेस्ट निकाल सकते हैं। ऑर्टन का इतिहास रहा है कि उन्होंने अपने विपक्षी रेसलर का करियर बनाया है। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में उन्होंने स्कॉटिश रेसलर की खूब मदद की थी और यही कारण था कि मैकइंटायर महामारी के समय में काफी सफल हुए थे।