WWE WrestleMania 38: 5 कारणों से Randy Orton का मैच Riddle के साथ होना चाहिए 

WWE में टीम के तौर पर रैंडी ऑर्टन और रिडल ने शानदार काम किया है
WWE में टीम के तौर पर रैंडी ऑर्टन और रिडल ने शानदार काम किया है

#4 सिंगल्स एक्शन में काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं रैंडी ऑर्टन

WWE में रैंडी ऑर्टन का किसी टीम में होना चौंकने वाली बात नहीं है। उन्होंने कई मशहूर टीमों को लीड किया है। भले ही टीम में ऑर्टन सफल रहे हैं, लेकिन जब वह अकेले होते हैं तो और भी शानदार काम करते हैं। WrestleMania में ऑर्टन बनाम रिडल मुकाबला कराए जाने से ऑर्टन का सिंगल्स करियर भी दोबारा चलने लगेगा। यदि रिडल के साथ मैच कराया जाता है तो ऑर्टन फिर से सिंगल्स एक्शन में अपना कारनामा दिखा सकेंगे।

#3 एक बार फिर से हील बनकर WWE में अपने बेस्ट वर्क को दोहरा सकते हैं रैंडी ऑर्टन

WWE के अधिकतर फैंस इस बात को स्वीकार करेंगे कि ऑर्टन ने हील रहते हुए अपना बेस्ट दिया है। यदि WrestleMania में ऑर्टन और रिडल के बीच मैच कराया जाना है तो ऑर्टन को विलेन बनना होगा। ऑर्टन को भी ऐसा कैरेक्टर करना पसंद है और वह इसमें काफी स्वाभाविक नजर आते हैं। रिडल एक बेहतरीन बेबीफेस रेसलर हैं और इसी वजह से दोनों के बीच बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

Quick Links