WWE WrestleMania 38 का मैचकार्ड, भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

WWE WrestleMania 38 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होने वाला है
WWE WrestleMania 38 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होने वाला है

WWE ने साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के लिए जबरदस्त तैयारी की है। WrestleMania 36 और WrestleMania 37 की तरह इस साल भी मेनिया दो दिन लाइव आने वाला है। इस साल फैंस को WrestleMania 38 में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।

WWE WrestleMania 38 को कब और कहां देखें:

इस साल WrestleMania 38 का आयोजन AT&T स्टेडियम, डैलस टेक्सस में होने वाला है। WrestleMania 2 और 3 अप्रैल 2022 (भारत में 3 और 4 अप्रैल) को लाइव आएगा। फैंस WrestleMania 38 के नाईट 1 के मेन शो को भारतीय समयअनुसार सुबह 5:30 बजे और नाईट 2 के आयोजन को सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं।

WrestleMania 38 का सीधा प्रसारण हिंदी एवं इंग्लिश में सोनी टेन नेटवर्क (टेन 3 और टेन 1) पर देख सकते हैं। इसके अलावा WrestleMania के पूरे शो की लाइव कमेंट्री और पल-पल के अपडेट्स को स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी पा सकते हैं।

WWE WrestleMania 38 के नाईट 1 (2 अप्रैल, भारत में 3 अप्रैल) को होने वाले सभी मैचों की लिस्ट:

1) बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

2) केविन ओवेंस सबसे बड़े KO शो को होस्ट करने वाले हैं और उनके गेस्ट स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन होने वाले हैं।

3) रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs लोगन पॉल और द मिज (टैग टीम मैच)

4) द उसोज vs शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

5) शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

6) ड्रू मैकइंटायर vs हैप्पी कॉर्बिन (सिंगल्स मैच)

7) सैथ रॉलिंस vs प्रतिद्वंदी का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

8) कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स vs रिज हॉलैंड और शेमस

WWE WrestleMania 38 के नाईट 2 (3 अप्रैल, भारत में 4 अप्रैल) को होने वाले सभी मैचों की लिस्ट:

1) RK-Bro vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs अल्फा अकादमी (Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

2) ऐज vs एजे स्टाइल्स (सिंगल्स मैच)

3) क्वीन जेलिना और कार्मेला vs साशा बैंक्स और नेओमी vs रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन vs नटालिया और शायना बैजलर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच)

4) जॉनी नॉक्सविल vs सैमी जेन (मैच में कुछ भी हो सकता है)

5) मैडकैप मॉस vs ऑस्टिन थ्योरी (सिंगल्स मैच)

6) रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप को यूनिफाइड करने के लिए विनर टेक्स ऑल मैच)

7) बॉबी लैश्ले vs ओमोस