WWE WrestleMania 38: 4 बड़ी गलतियां जो रेसलमेनिया 38 के दूसरे दिन देखने को मिलीं 

WWE WrestleMania 38 के दूसरे दिन शो में कई गलतियां देखने को मिलीं
WWE WrestleMania 38 के दूसरे दिन शो में कई गलतियां देखने को मिलीं

WWE WrestleMania 38 Day 2 अब समाप्त हो चुका है और इसी के साथ इस साल शोज ऑफ शोज का समापन हो चुका है। बता दें, रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) Day 2 की शुरुआत दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने की। वहीं, इस शो का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच के जरिए हुआ। इसके अलावा इस शो के दौरान कुछ मजेदार मैच भी देखने को मिले थे।

वहीं, WrestleMania 38 Day 2 में कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिले थे जो कि उम्मीद से बेहतर साबित हुए। यही नहीं, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी WrestleMania 38 Day 2 में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। कुल मिलाकर, देखा जाए तो यह शानदार प्रीमियम लाइव इवेंट साबित हुआ। हालांकि, शो के पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी कुछ गलतियां देखने को मिली थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE WrestleMania 38 के दूसरे दिन हुए 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।

4- WWE WrestleMania 38 Day 2 में सैमी जेन की हार

WWE WrestleMania 38 में सैमी जेन vs जॉनी नॉक्सविल का मैच देखने को मिला। देखा जाए तो यह मैच उम्मीद से बेहतर साबित हुआ और यह काफी एंटरटेनिंग मैच था। यही कारण है कि इस मैच के दौरान एरीना में मौजूद दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा था।

इस मैच के अंत में जॉनी नॉक्सविल, सैमी जेन को माउस ट्रैप में फंसाकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, जॉन नॉक्सविल जैसे नॉन-रेसलर के हाथों सैमी जेन को पिन के जरिए हार के लिए बुक करके WWE ने बड़ी गलती की है और इस वजह से सैमी जेन के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि इस मैच में सैमी जेन को जीत के लिए बुक करना चाहिए था।

3- WWE WrestleMania 38 में न्यू डे vs शेमस & रिज हॉलैंड का मैच

न्यू डे vs शेमस & रिज हॉलैंड का मैच पहले WrestleMania 38 के पहले दिन होना था लेकिन बाद में इस मैच को शो के दूसरे दिन शिफ्ट कर दिया गया। फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित नहीं लग रहे थे और यह मैच भी कुछ खास नहीं था। यह मैच काफी जल्दी समाप्त हो गया था और बता दें, रिज हॉलैंड ने जेवियर वुड्स को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर इस तरह का मैच कराना समझ से परे है और यह शो के दूसरे दिन हुई बड़ी गलती थी। इसके बजाए इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स को यह मैच बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए था। इस मैच के बाद जिस तरह बच ने वुड्स पर हमला किया, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों टीम्स का फिउड जारी रहने वाला है।

2- WWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स मैच का अंत

WWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच देखने को मिला। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए इसे शानदार बनाने की कोशिश की। हालांकि, ऐज vs एजे स्टाइल्स के ड्रीम मैच का उम्मीद के मुताबिक उतना बेहतरीन अंत नहीं हो पाया।

बता दें, मैच के अंत में डेमियन प्रीस्ट के रिंगसाइड पर होने की वजह से एजे स्टाइल्स का ध्यान भटक चुका था और इसके बाद जब स्टाइल्स ने टॉप रोप से छलांग लगाई तो ऐज ने उन्हें स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। हालांकि, ड्रीम मैच के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी साधारण अंत था और मैच का इससे बेहतर अंत कराया जाना चाहिए था।

1- WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच काफी छोटा होना

WWE WrestleMania 38 Day 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिला था और WWE ने इस मैच को सबसे बड़े रेसलमेनिया मैच के रूप में हाइप किया था। रोमन रेंस इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूडेट WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि, यह मैच अपनी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाया।

उम्मीद थी कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच लंबा मैच देखने को मिलेगा और इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी का शानदार तरीके से अंत होगा। हालांकि, WrestleMania 38 Day 2 के मेन इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच छोटा मैच देखने को मिला और यह इस शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।