WWE WrestleMania 38 में Edge की दिग्गज पर चीटिंग से चौंकाने वाली जीत को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाएं

WWE WrestleMania में ऐज को बड़ी जीत मिली
WWE WrestleMania में ऐज को बड़ी जीत मिली

WWE WrestleMania 38 के Day 2 में एक शानदार ड्रीम मैच देखने को मिला। ऐज (Edge) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने मिलकर बढ़िया काम किया और मुकाबले को अच्छा बनाया। रेसलमेनिया (WrestleMania) के दोनों ने अपने ड्रीम मैच से निराश नहीं किया। मैच के अंत में डेमियन प्रीस्ट ने इंटरफेयर किया और इससे एजे स्टाइल्स का ध्यान भटक गया।

इसका फायदा ऐज ने उठाया और स्पीयर लगाकर दिग्गज को पिन किया। इसी के चलते ऐज की जीत हुई और मैच के बाद उन्होंने प्रीस्ट के साथ जीत को सेलिब्रेट किया। इस मुकाबले को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग रही। इस आर्टिकल में हम WrestleMania में ऐज और एजे स्टाइल्स के मैच को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।

WWE WrestleMania 38 में ऐज की एजे स्टाइल्स पर जीत को लेकर प्रतिक्रियाएं

(यह मुकाबला शानदार रहा। मुझे नहीं लगता कि डेमियन प्रीस्ट का यहां नजर आना जरुरी था। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि ऐज फिनॉमिनल फोरआर्म का जवाब स्पीयर से देंगे। मुझे यह जानने में रुचि है कि डेमियन प्रीस्ट और ऐज मिलकर क्या करने वाले हैं।)

(ऐज बनाम एजे स्टाइल्स काफी शानदार रहा। मैं खुश नहीं हूँ कि मैच का अंत डिस्ट्रेक्शन से हुआ है लेकिन देखकर लग रहा है कि यह लंबे रन में काफी अच्छी चीज़ रहेगी। न्यू डे और शेमस-रिज हॉलैंड को अपना मुकाबला मिल गया।)

(ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच शानदार मैच देखने को मिला। मैं डेमियन प्रीस्ट को ऐज के साथ आते हुए देखने के लिए उत्साहित हूँ। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को नई शुरुआत की जरूरत थी।)

(एजे स्टाइल्स और ऐज के बीच बढ़िया मुकाबला हुआ। डेमियन प्रीस्ट ने इंटरफेयर किया और ऐज के साथ जुड़े। यह एक शानदार चीज़ रही।)

(ऐज और एजे स्टाइल्स ने मिलकर रिंग में शानदार काम किया। वो सिल्क की तरह स्मूथ थे।)

(ऐज बनाम एजे स्टाइल्स शानदार था। यह एजे स्टाइल्स का WWE में टॉप स्तर का मुकाबला नहीं था लेकिन फिर भी यह मनोरंजक रहा। मैं खुश हूँ कि डेमियन प्रीस्ट के पास करने के लिए कुछ रोचक चीज़ है।)

(ऐज और डेमियन प्रीस्ट साथ? मुझे इसमें रुचि है। यह एक ऐसी साझेदारी है जो मनोरंजक रह सकती है।)