WWE WrestleMania साल का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है। इस इवेंट के ऊपर विश्वभर के फैंस की नजर रहती है और WWE की नजर रेसलमेनिया (WrestleMania 38) को यादगार बनाने पर होती है। इस साल के लिए अभी तक जबरदस्त बुकिंग WrestleMania के लिए देखने को मिल चुकी है।
इसके साथ ही कंपनी की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए मैचों का ऐलान हो गया है। बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, RK-Bro, क्वीन वेगा-कार्मेला और द उसोज अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। Raw के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और SmackDown के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच विनर टेक्स ऑल मुकाबला होने वाला है।
यह इस साल के WrestleMania का सबसे बड़ा मुकाबला है और इसका आयोजन नाईट 2 के मेन इवेंट में होने वाला है। अभी तक कई नॉन-टाइटल्स मैच का ऐलान भी किया जा चुका है। ऐज और एजे स्टाइल्स के बीच ऐतिहासिक मैच होने वाला है। इसके अलावा द मिज भी लोगन पॉल के साथ टीम बनाकर मिस्टीरियो फैमिली का सामना करने वाले हैं। यह लोगन पॉल का WWE में पहला मैच होने वाला है।
WWE WrestleMania 38 के नाईट 1 में कौन से मुकाबले होने वाले हैं:
1) शार्लेट फ्लेयर (चैंपियन) vs रोंडा राउजी - मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
2) रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs द मिज और लोगन पॉल - टैग टीम मैच
3) बैकी लिंच (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
4) ड्रू मैकइंटायर vs हैप्पी कॉर्बिन (सिंगल्स मैच)
5) द उसोज (चैंपियन) vs रिक बूग्स और शिंस्के नाकामुरा - SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप
6) केविन ओवेंस सबसे बड़े KO शो को होस्ट करने वाले हैं और उनके गेस्ट स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन होने वाले हैं।
7) सैथ रॉलिंस vs प्रतिद्वंदी का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
8) कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स vs रिज हॉलैंड और शेमस
WWE WrestleMania 38 के नाईट 2 में कौन से मुकाबले होने वाले हैं:
1) रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ब्रॉक लैसनर (WWE चैंपियन) - मेन इवेंट में टाइटल यूनिफिकेशन के लिए विनर टेक्स ऑल सिंगल्स मैच
2) क्वीन जेलिना वेगा और कार्मेला (चैंपियन) vs साशा बैंक्स और नेओमी vs नटालिया और शायना बैजलर vs रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे टैग टीम मुकाबला
3) सैमी जेन vs जॉनी नॉक्सविल (सिंगल्स मैच)
4) ऑस्टिन थ्योरी vs पैट मैकेफी (सिंगल्स मैच)
5) ऐज vs एजे स्टाइल्स (सिंगल्स मैच)
6) RK-Bro vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs अल्फा अकादमी (Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
7) बॉबी लैश्ले vs ओमोस