WWE WrestleMania 38 का समापन हो गया। ये लाइन सुनकर आप थोड़ा निराश हो रहे होंगे लेकिन इसकी जरूरत आपको नहीं पड़ेगी। आपको बता दें रेसलमेनिया (WrestleMania) का जलवा इस बार भी दो दिन फैंस को देखने को मिलेगा। सच बात ये हैं कि WrestleMania 38 Day 1 का समापन हो गया और कई शानदार मुकाबले इसमें देखने को मिले। WWE ने बहुत बड़े सरप्राइज पहले दिन फैंस को दिए। कोडी रोड्स ने WWE रिंग में वापसी कर सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबला लड़ा। 6 साल बाद वापसी के बाद कोडी रोड्स ने बड़ी जीत हासिल की। स्टीव ऑस्टिन इस शो में आएंगे ये सभी को पता था लेकिन वो मैच लड़ेंगे ये किसी को नहीं पता था। स्टीव ऑस्टिन ने केविन ओवेंस के साथ शानदार मैच लड़ा और जीत हासिल कर ली। बड़ी खबर ये हैं कि बैकी लिंच की बादशाहत अब खत्म हो गई। बियांका ब्लेयर नई Raw विमेंस चैंपियन बन गई हैं। फैंस को गुस्सा इस बात जरूर आया होगा कि रोंडा राउजी की हार हो गई। WWE WrestleMania 38 Day 2 में होंगे धमाकेदार मुकाबलेखैर Day 1 से ज्यादा मजा अब फैंस को Day 2 में आएगा। पहले दिन से ज्यादा शानदार मुकाबले दूसरे दिन देखने को मिलेंगे। वैसे Day 2 के लिए WWE ने पहले सात मैचों का ऑफिशियल ऐलान किया था लेकिन अब एक और मैच जोड़ दिया गया है। कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स vs रिज हॉलैंड और शेमस मैच पहले Day 1 में होने वाला था लेकिन इसे शिफ्ट कर दिया गया है। चलिए अब आपको इस आर्टिकल के जरिए हम बता देते हैं कि Day 2 में कौन-कौन से मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे।1) रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ब्रॉक लैसनर (WWE चैंपियन) - मेन इवेंट में टाइटल यूनिफिकेशन के लिए विनर टेक्स ऑल सिंगल्स मैच2) क्वीन जेलिना वेगा और कार्मेला (चैंपियन) vs साशा बैंक्स और नेओमी vs नटालिया और शायना बैजलर vs रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे टैग टीम मुकाबला3) सैमी जेन vs जॉनी नॉक्सविल (सिंगल्स मैच)4) ऑस्टिन थ्योरी vs पैट मैकेफी (सिंगल्स मैच)5) ऐज vs एजे स्टाइल्स (सिंगल्स मैच)6) RK-Bro vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs अल्फा अकादमी (Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)7) बॉबी लैश्ले vs ओमोस8) कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स vs रिज हॉलैंड और शेमसWWE@WWEBREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS10:40 AM · Feb 25, 2022140852026BREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS https://t.co/2HquXyjMk5