WWE WrestleMania में होने वाले 3 मैच जो सबसे धमाकेदार रह सकते हैं

wrestlemania 39 3 matches prove blockbuster
3 मैच जो WrestleMania में सबसे धमाकेदार रह सकते हैं

WWE: WWE WrestleMania 39 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए अभी तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) समेत कई चैंपियन सुपरस्टार्स के मैच तय हो चुके हैं और आने वाले हफ्तों में कई अन्य जबरदस्त मैचों को कार्ड से जोड़ा जाएगा।

इस समय कुछ स्टोरीलाइंस ऐसी हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं और उनमें होने वाले मैचों को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 में होने वाले उन 3 मैचों के बारे में आपको बताएंगे जो सबसे ज्यादा धमाकेदार रह सकते हैं।

#)WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच मचाएगा धमाल

WrestleMania 39 से पूर्व ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी बॉबी लैश्ले से चल रही थी, इसलिए ओमोस को लैसनर के खिलाफ मैच दिया जाना बेहद चौंकाने वाली बात रही। लैसनर को अपनी ताकत, फ़िजिक और आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है, जिनकी मदद से वो अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करते आए हैं। मगर अब ओमोस की लंबाई और ताकत, द बीस्ट की स्किल्स की कड़ी परीक्षा ले रही होगी।

7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियाई रेसलर ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर को आसानी से रिंग से बाहर धकेल दिया था, जो दर्शाता है कि वो द बीस्ट को बहुत कड़ी टक्कर देने वाले हैं। अब तक लैसनर अपने विरोधियों को उठा-उठाकर पटकते नज़र आते थे, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि वो ओमोस की ताकत से निजात पा सकेंगे या नहीं।

#)सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल

"I accomplished in one year what you did in 20, I am better at your job than you are, I am on my way in, you’re on your way out.... If I were you I wouldn't like me either." - Logan Paul to Seth Rollins #WWERAW https://t.co/WRdgliIk2o

सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और कई दिग्गजों के साथ यादगार मुकाबलों का हिस्सा बन चुके हैं। उनका सामना WrestleMania 39 में यूट्यूब स्टार लोगन पॉल से होगा, जिन्हें केवल 4 मैचों का अनुभव है लेकिन हर एक मुकाबले में उनका प्रदर्शन पहले से बेहतर होता गया है।

उन्होंने Crown Jewel 2022 में रोमन रेस का जीत पाना मुश्किल कर दिया था और इस बात में कोई संदेह नहीं कि वो रोस्टर के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक बन चुके हैं। एक तरफ रॉलिंस का अनुभव होगा, वहीं दूसरी ओर लोगन पॉल का प्रो रेसलिंग के प्रति जुनून। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि एथलेटिक एबिलिटी के मामले में उनमें से कौन बेहतर साबित होता है।

#)रोमन रेंस vs कोडी रोड्स

Roman Reigns tried to use his respect for Dusty to weaken Cody Rhodes, but it only fired him up even more.When Roman looked at Cody, he was smiling. But he looked away with a serious face. He couldn't get inside Cody's head. https://t.co/7iuDmiSrkf

रोमन रेंस अपने 900 दिनों से भी ज्यादा समय से चले आ रहे यूनिवर्सल टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं। वहीं अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने के बाद उनकी लिगेसी को मजबूती मिली है, लेकिन WWE WrestleMania 39 में उनके सिर पर कोडी रोड्स नाम का खतरा मंडरा रहा है। रोड्स उनके लिए खतरा इसलिए हैं क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि वो ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत करने वाले हैं।

ट्राइबल चीफ किरदार में आने के बाद रोमन की ना केवल माइक बल्कि इन-रिंग स्किल्स में भी सुधार देखा गया है। दूसरी ओर WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स को टॉप बेबीफेस के रूप में दिखाया गया है और हर बार उन्होंने अच्छे मैच लड़कर फैंस को प्रभावित किया है। इसलिए 2 वर्ल्ड-क्लास रेसलर्स की ये भिड़ंत आइकॉनिक रह सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment