WrestleMania 39: WWE का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) काफी करीब आ चुका है। बता दें, इस इवेंट से पहले रॉ (Raw) के एक जबकि स्मैकडाउन (SmackDown) के दो एपिसोड्स का आयोजन कराना बाकी रह गया है। यही नहीं, WrestleMania 39 के लिए लगभग सभी मैचों का खुलासा हो चुका है।ऐसा लग रहा है कि WWE इनमें से कुछ मैचों में बदलाव करने का फैसला कर सकती है। इससे WrestleMania 39 को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 39 में होने जा रहे 3 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।3- WWE WrestleMania 39 में दोनों फेटल 4 वे टैग टीम मुकाबलों के विजेता को टाइटल्स मैच देने का ऐलान हो सकता हैWWE WrestleMania@WrestleManiaGet ready for the #WrestleMania Showcase Fatal 4-Way Tag Team Match! Which team are you rolling with?4879639Get ready for the #WrestleMania Showcase Fatal 4-Way Tag Team Match! Which team are you rolling with? https://t.co/7TQ3OELcFUWWE ने शोज ऑफ शोज के लिए मेंस & विमेंस WrestleMania Showcase फेटल 4 वे टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, मेंस फेटल 4 वे टैग टीम मैच में शामिल सभी टीम्स के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं, विमेंस फेटल 4 वे टैग टीम मैच के लिए अभी तक केवल एक टीम का खुलासा किया गया है।देखा जाए तो अभी तक फैंस इन दोनों मैचों में कुछ खास रूचि नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE इन दोनों मुकाबलों के विजेता को टैग टीम टाइटल्स मैच देने का ऐलान करते हुए रोमांच बढ़ाने की कोशिश कर सकती है। इस स्थिति में इन दोनों मैचों को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा।2- लोगन पॉल vs सैथ रॉलिंस मैच में शर्त जोड़ी जा सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 39 के लिए सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच का ऐलान कर दिया गया है। अभी तक इस मैच का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है और एक बेहतरीन मैच होने की उम्मीद की जा सकती है। देखा जाए तो इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए हैं।इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बार-बार ब्रॉल होना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में खतरनाक मैच कराना चाहती है। यही कारण है कि संभव है कि WWE जल्द ही सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच में कोई स्टिपुलेशन (शर्त) जोड़ती हुई दिखाई दे सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में कौन सी स्टिपुलेशन जोड़ी जाने वाली है। 1- Hell in a Cell मैच में फिन बैलर की जगह ले सकते हैं डीमनWrestlingWorldCC@WrestlingWCCShould Finn Balor call in a purple demon for Wrestlemania? 🤔4340209Should Finn Balor call in a purple demon for Wrestlemania? 🤔 https://t.co/9LnTiWxZ05WWE WrestleMania 39 में फिन बैलर को Hell in a Cell मैच में ऐज का सामना करना है। हालांकि, फिन बैलर अपने डीमन कैरेक्टर की वापसी के संकेत दे चुके हैं। वहीं, ऐज ने भी इस हफ्ते Raw में फिन बैलर को अपने डीमन रूप में उनका सामना करने को कहा था।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर जल्द ही अपने डीमन कैरेक्टर की वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद WWE WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ होने जा रहे Hell in a Cell मैच में फिन बैलर की जगह डीमन को शामिल कर सकती है। इस स्थिति में ऐज भी अपने 'ब्रूड' कैरेक्टर की वापसी कराते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।