WWE WrestleMania: WWE का साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल और मेगा इवेंट रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) का इंतजार हर कोई कर रहा है। इस साल हॉलीवुड स्पेशल WrestleMania का 39वां संस्करण होने वाला है और दोनों नाईट के लिए जबरदस्त मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है।WWE@WWEONE. MORE. DAY. #WrestleMania4577911ONE. MORE. DAY. #WrestleMania https://t.co/qHehgsMBATWrestleMania के नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। हालांकि पहली नाईट का मेन इवेंट का क्या होगा इसे लेकर जानकारी किसी को भी नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप या WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में से एक मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिलेगा।हालांकि एक अप्रैल (भारत में दो अप्रैल) को WrestleMania 39 की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना यूएस चैंपियनशिप मैच के साथ होगी। इस बात का ऐलान कुछ दिनों पहले WWE ने कर दिया था।आपको बता दें कि इस साल WrestleMania 39 में 9 देशों के 40 से ज्यादा सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। अमेरिका से सबसे ज्यादा 29 सुपरस्टार्स साल के सबसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा कनाडा के 6, आयरलैंड के तीन, जापान के दो, स्कॉटलैंड, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रिया के एक-एक सुपरस्टार्स इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं।WWE WrestleMania@WrestleManiaLET'S DO THIS!! twitter.com/WWE/status/164…WWE@WWE🤩 #WrestleMania Saturday and #WrestleMania Sunday cards 🤩, as first revealed on @FirstTake!4551629🤩 #WrestleMania Saturday and #WrestleMania Sunday cards 🤩, as first revealed on @FirstTake! https://t.co/CzHw91fVotLET'S DO THIS!! twitter.com/WWE/status/164…फैंस भी जानना चाहेंगे कि आखिर साल के सबसे बड़े इवेंट में कितने देशों का प्रतिनिधत्व होने वाला है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर WWE WrestleMania में किन देशों के कौन-कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।WWE WrestleMania 39 का हिस्सा 9 देशों के कौन-कौन से सुपरस्टार्स होंगे?अमेरिका: रोमन रेंस (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन), जिमी उसो (अनिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस), जे उसो (अनिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस), लीटा (विमेंस टैग टीम चैंपियन), शार्लेट फ्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियन), बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियन), ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियन), बेली, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड, एरिक, आईवार, चैड गेबल, ओटिस, लोगन पॉल, रोंडा राउज़ी, शेना बैज़लर, रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक मिस्टीरियो, शॉट्ज़ी और सोन्या डेविल।कनाडा: ऐज, ट्रिश स्ट्रेटस, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, नटालिया और चेल्सी ग्रीनआयरलैंड: शेमस, बैकी लिंच (विमेंस टैग टीम चैंपियन) और फिन बैलरजापान: इयो स्काई और ओस्कास्कॉटलैंड: ड्रू मैकइंटायरनाइजीरिया: ओमोसन्यूजीलैंड: डकोटा काईऑस्ट्रेलिया: रिया रिप्लीऑस्ट्रिया: गुंथर (आईसी चैंपियन)पिछले साल की तरह इस बार भी WrestleMania 39 का हिस्सा एक भी भारतीय सुपरस्टार नहीं होने वाला है। वीर महान, सौरव गुर्जर और गुरु राज इस समय NXT का हिस्सा हैं, दूसरी तरफ शैंकी भले ही SmackDown का हिस्सा हैं, लेकिन काफी समय से एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं।