WWE WrestleMania 39 के रिंग में Braun Strowman हुए चारों खाने चित, बवाल मचाते हुए इस टीम ने शोकेस मैच जीतकर लूटा मेला

Pankaj
WWE WrestleMania शोकेस फैटल 4 वे टैग टीम मैच
WWE WrestleMania शोकेस फैटल 4 वे टैग टीम मैच

The Street Profits: WWE WrestleMania 39 Night 1 में मेंस शोकेस मैच देखने को मिला। इस फैटल 4 वे टैग टीम मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। अंत में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) ने अपना डंका बजाते हुए जीत हासिल की।

इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे, द अल्फा अकादमी, द वाइकिंग रेडर्स और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने हिस्सा लिया। रिंग में मौजूद सभी 8 सुपरस्टार्स ने जबरदस्त बवाल मचाया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच में शानदार काम किया। उन्हें फैंस ने बहुत चीयर किया। मोटेंज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस ने भी फैंस का दिल जीता।

मैच के दौरान चैड गेबल ने एक ऐसा मूव ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग के बीच लगाया कि सभी फैंस अपनी जगह से खड़े हो गए थे। गेबल के इस मूव की बहुत तारीफ हुई। सभी टीमों को एक बात पता थी कि स्ट्रोमैन को धराशाई कर दिया तो जीत मिल जाएगी। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने कुछ ऐसा ही किया। एंजेलो डॉकिंस ने रिंग के बाहर स्ट्रोमैन को बुरी तरह पटक दिया। इसके बाद वो उठ नहीं पाए।

खैर इस मुकाबले में बहुत मजा फैंस को आया। फैंस ने सभी सुपरस्टार्स को चीयर किया। कुछ अच्छे मूव्स भी फैंस को देखने को मिले। वाइकिंग रेडर्स ने भी अपनी ताकत दिखाई। हालांकि अंत में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को मिला। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने शानदार तरीके से रिकोशे के मूव को काउंंटर किया और पिन करते हुए मैच को जीत लिया। ये जीत उनके लिए खास रही।

WWE द्वारा बहुत जल्द मोटेंज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को मिलेगा तगड़ा पुश

मोटेंज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस ने एक बार फिर बता दिया कि टैग टीम डिवीजन में उनका जलवा आगे भी बरकरार रहेगा। आगे जाकर वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। अपने खास प्रदर्शन और जीत से उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए है। WWE ने भी इस टैग टीम को पुश देने के बारे में जरूर सोचा होगा।

Rate this match on a scale of 1-5. #WrestleMania #WWE https://t.co/YELP9vVhpN

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment