#) WWE WrestleMania में द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप)WrestleMania 39 नाईट 1 के मेन इवेंट के लिए सबसे पहले द उसोज़ रिंग में आए। इसके बाद केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने भी रिंग में एंट्री कर ली है। क्राउड ज़ेन और ओवेंस को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे हैं। सैमी ज़ेन और जिमी उसो मैच की शुरुआत कर रहे हैं। जिमी ने काफी जल्दी जे उसो को टैग दे दिया। सैमी ने जे उसो पर अटैक कर शुरू कर दिया है। इस बीच उसोज़ ने एक दूसरे को टैग देना शुरू कर दिया है और सैमी के ऊपर जे ने रिंग के बाहर सुपलेक्स लगाया। सैमी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं और वो इस समय केविन ओवेंस को टैग देने के हालात में नहीं है। सैमी ने आखिरकार अपने लिए मौका बनाया और केविन को टैग दिया। ओवेंस ने टैग मिलते हुए उसोज़ को निशाने पर लिया और साथ ही जबरदस्त फ्रॉग स्पलैश लगाया। इसके बाद रिंग में जे उसो पर भी स्पलैश लगाया। पिन करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। केविन ने जे को स्टनर देना चाहा, लेकिन उसो ने नेक ब्रेकर लगा दिया। जिमी ने अपने भाई से टैग ले लिया है। हालांकि अभी भी मोमेंटम केविन ओवेंस के पास ही है। ज़ेन ने जे को एप्रन पर स्पाइनबस्टर दे दिया और जिमी पर भी उसो स्पलैश लगाया। जिमी और जे उसो ने टैग लेते हुए मैच में पलड़ा अपनी टीम का भारी किया। उसो ने सैमी को पिन करने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसोज़ ने सैमी पर डबल सुपरकिक लगाई। पूर्व Honorary Uce ने किकआउट कर दिया। इस बार द उसोज़ ने वन डी मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन ओवेंस ने जिमी को रिंग के बाहर खींच लिया और सैमी ने जे को रोलअप करने का प्रयास किया। द उसोज़ ने केविन ओवेंस को उठाकर कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। द उसोज़ ने अब ज़ेन पर वन डी मूव लगाया और सैमी ने इसके ऊपर किकआउट करते हुए सभी को हैरान कर दिया। जे उसो ने ज़ेन पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए और कह रहे हैं कि उन्होंने ज़ेन को अपना भाई माना था। जे ने ज़ेन पर उनका ही फिनिशिंग मूव हैलुवा किक लगा दिया। ज़ेन ने पलटवार कर दिया औैर जे को टर्नबकल पर दे मारा। ज़ेन ने ओवेंस को टैग दिया। रिंग में पोपअप पावरबॉम्ब, स्टनर और हैलुवा किक (यह तीनों मूव) देखने को मिले। हालांकि इसके बावजूद वो पिन नहीं कर पाए। चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं और एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। जिमी ने केविन ओवेंस पर सुपर किक लगा दी। उसोज़ ने डबल उसो स्पलैश लगाया, लेकिन ओवेंस ने किकआउट कर दिया। उसोज़ ने अब डबल सुपरकिक ओवेंस पर लगाई। ज़ेन ने जिमी को रिंग के बाहर खींचा और फिर कमेंट्री टेबल की साइड फेंक दिया। ओवेंस ने ज़ेन को टैग दे दिया। सैमी ने जे उसो पर तीन हैलुवा किक लगाई और केविन ओवेंस ने जिमी पर स्टनर लगाया। इसी के साथ ज़ेन ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन नए टैग टीम चैंपियंस बन गए। विजेता: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndNew..@FightOwensFight & @SamiZayn HAVE DONE IT!!THEY HAVE DETHRONED THE ONES!!KEVIN OWENS AND SAMI ZAYN ARE THE NEWWWW UNDISPUTED #WWE TAG TEAM CHAMPIONS!!#WrestleMania5118#AndNew..@FightOwensFight & @SamiZayn HAVE DONE IT!!THEY HAVE DETHRONED THE ONES!!KEVIN OWENS AND SAMI ZAYN ARE THE NEWWWW UNDISPUTED #WWE TAG TEAM CHAMPIONS!!#WrestleMania https://t.co/Y5VEwTvv4bSportskeeda Wrestling@SKWrestling_HELLUVA KICK!!#WWE #WrestleMania4110HELLUVA KICK!!#WWE #WrestleMania https://t.co/X8VuSOuBhw#) WWE WrestleMania में द मिज़ vs पैट मैकेफीपैट मैकेफी ने मैच शुरू होते ही द मिज़ पर हल्ला बोल दिया और फिर उन्हें स्पाइनबस्टर दे दिया। दोनों टॉप रोप पर थे और इस बीच मैकेफी ने मिज़ पर जबरदस्त किक लगाई। मिज़ मैच छोड़कर वहां से जाने लगे। इस बीच रिंग के बाहर उन्होंने जॉर्ज किटल को धक्का दे दिया और फिर किटल ने मिज़ पर ही अटैक कर दिया। इसके बाद पैट मैकेफी ने रिंग के बाहर मिज़ पर जबरदस्त मूव लगाया और फिर रिंग में उन्हें पिन करके इस मुकाबले को जीत लिया।विजेता: पैट मैकेफीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Triumphant return for @PatMcAfeeShow!#WWE #WrestleMania7222Triumphant return for @PatMcAfeeShow!#WWE #WrestleMania https://t.co/zoTZukG017WWE WrestleMania के होस्ट द मिज़ और स्नूप डॉग रिंग में मौजूद थे और इस बीच मिज़ ने नाईट 1 की अटेंडेस बताई। मिज़ ने कहा कि उनका मैच होता तो काफी अच्छा रहता। इस बीच पैट मैकेफी ने रिंग में एंट्री की और मिज़ को मैच के लिए चैलेंज किया। मिज़ ने मना कर दिया और फिर पैट मैकेफी ने मिज़ का मज़ाक बना दिया। स्नूप डॉग ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_We're getting Pat McAfee vs The Miz RIGHT NOW!#WWE #WrestleMania197We're getting Pat McAfee vs The Miz RIGHT NOW!#WWE #WrestleMania https://t.co/WFrxiZntAg#) WWE WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैचरिया रिप्ली ने सबसे पहले इस मैच के लिए रिंग में एंट्री की। इसके बाद SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट भी रिंग में आ गई हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। रिया ने कुछ समय तक दबदबा दिखाया और फिर शार्लेट फ्लेयर ने मोमेंटम हासिल करते हुए मैच में कंट्रोल हासिल किया। रिया ने भी ज्यादा समय तक शार्लेट को आगे नहीं निकलने दिया और जबरदस्त मूव लगाते हुए शार्लेट को पिन करने का प्रयास किया। दोनों स्टार्स एक दूसरे को लिमिट तक ले गई हैं। शार्लेट ने रिया पर जर्मन सुपलेक्स लगाया, लेकिन रिया जल्द ही अपने पैरों पर खड़े होने में कामयाब हुईं। शार्लेट ने भी रिंग के बाहर रिया पर जबरदस्त मूनसॉल्ट मूव लगाया और फिर रिया को रिंग में लेकर गईं। शार्लेट गलती से रेफरी से टकराने वाली थीं और इसी वजह से उनका मोमेंटम गया। रिप्ली ने इसका फायदा उठाकर रिप्टाइड लगाया, लेकिन द क्वीन ने किकआउट कर दिया। रिप्ली ने अब शार्लेट को सबमिशन मूव में जकड़ लिया है और शार्लेट ने मुश्किल से रोप्स के सहारे खुद को बचाया। शार्लेट ने रिया पर स्पीयर लगा दिया, लेकिन पिन करने में कामयाबी उन्हें भी नहीं मिली। दोनों स्टार्स एक दूसरे पर अटैक कर रही हैं और शार्लेट ने मौके का फायदा उठाकर फिगर 8 में रिप्ली को जकड़ लिया। रिया ने रोप्स की मदद से खुद को बचाया। रिया रिप्ली ने टॉप रोप से शार्लेट पर रिप्टाइड लगाया और पिन करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीत लिया।विजेता: रिया रिप्लीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndNew..THE REIGN OF RIPLEY IS UPON US!! ⚖️@RheaRipley_WWE IS THE NEW #SMACKDOWN WOMEN'S CHAMPION!!#WWE #WrestleMania71#AndNew..THE REIGN OF RIPLEY IS UPON US!! ⚖️@RheaRipley_WWE IS THE NEW #SMACKDOWN WOMEN'S CHAMPION!!#WWE #WrestleMania https://t.co/GxknNSap9lSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THIS IS AWESOME! #WWE #WrestleMania236THIS IS AWESOME! 👏👏#WWE #WrestleMania https://t.co/0N6eYKIbdL#) WWE WrestleMania 39 में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs रे मिस्टीरियोइस मैच के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पुलिस वैन से हाथ में हथकड़ी बांधे और साथ ही लूचा मास्क पहने हुए एंट्री की। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने भी कार में जबरदस्त एंट्री करते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया। डॉमिनिक ने एक बार फिर हदें पार करना नहीं छोड़ा और अपनी ही बहन के ऊपर ड्रिंक को फेंक दिया और फिर धोखे से रे मिस्टीरियो पर अटैक किया। मैच में डॉमिनिक का दबदबा देखने को मिल रहा है और वो अपने पिता को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। उन्होंने रे को रिंग के बाहर बुरी तरह पटका। रे को आखिरकार मैच में बढ़त बनाने का मौका मिला और उन्होंने क्रॉस बॉडी मूव लगाया। जजमेंट डे के साथी डॉमिनिक की मदद करने के लिए बाहर आ गए हैं। रे ने इस बीच डॉमिनिक पर 619 मूव लगाया, लेकिन प्रीस्ट और बैलर ने रेफरी का ध्यान भटकाते हुए रे का मोमेंटम तोड़ा। लिगाडो डेल फेंटासमा ने आकर नंबर्स को ईवन किया। डॉमिनिक ने अपने पिता पर 619 मूव लगा दिया और फिर टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश लगाया, जिसपर रे ने किकआउट कर दिया। डॉमिनिक ने टर्नबकल से चेन को निकाला और वो इससे रे पर अटैक करने वाले थे, लेकिन बैड बनी ने डॉमिनिक से इसे छीन लिया। इसके बाद अंत में रे ने डॉमिनिक पर 619 मूव लगाया और फिर स्पलैश लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। रे अपने बेटे को सबक सिखाया। मैच के बाद रे की पत्नी और बेटी भी रिंग में आ गईं। तीनों ने साथ में सेलिब्रेट किया।विजेता: रे मिस्टीरियोSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bas Bunny with the assist! #WrestleMania #WWE185Bas Bunny with the assist! #WrestleMania #WWE https://t.co/50cMTWtVVRSportskeeda Wrestling@SKWrestling_REY HAS DONE IT!@reymysterio gets the W over his son.#WrestleMania #WWE6924REY HAS DONE IT!@reymysterio gets the W over his son.#WrestleMania #WWE https://t.co/CCR1r3ryAR#) WWE WrestleMania 39 में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस vs द डैमेज कंट्रोलडैमेज कंट्रोल की तीनों मेंबर्स (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई) ने रिंग में एंट्री किया। इसके बाद बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश ने एंट्री की। मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच झड़प हुई और इसमें पलड़ा फेस टीम का भारी रहा। आखिरकार मैच की शुरुआत हुई और इस समय इयो स्काई अपना दबदबा दिखा रही हैं और बैकी काफी मुश्किल में दिखाई दे रही हैं। डकोटा काई को टैग मिल गया है। हील टीम इस मैच में पूरी तैयारी के साथ आई हैं और लगातार एक दूसरे को टैग भी दे रही हैं। डकोटा ने बैकी लिंच को टैग देने से एक बार रोका, लेकिन आखिरकार लीटा को टैग मिला। लीटा ने आते ही मोमेंटम अपनी टीम की तरफ कर दिया। लीटा के सामने स्काई मुश्किल में दिखाई दे रही हैं। स्काई ने रेफरी का ध्यान भटकाया और काई ने लीटा पर चीप शॉट लगाया। आखिरकार लीटा ने ट्रिश को टैग दिया और वो विंटेज मूव दिखा रही हैं। उन्होंने काई पर नेक ब्रेकर लगाया, लेकिन पिन करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। ट्रिश अकेले ही डैमेज कंंट्रोल पर भारी पड़ ही हैं। ट्रिश ने काई पर बहुत ही जबरदस्त मूव लगाकर उन्हें उनके साथियों पर फेंका। ट्रिश ने लीटा और फिर लीटा ने बैकी लिंच को टैग दे दिया। रिंग के बाहर बेली और स्काई ने लीटा-ट्रिश पर अटैक कर दिया। इसी के साथ मैच में एक बार फिर मोमेंटम डैमेज कंट्रोल के हाथ में आया। बेली और लिंच इस समय लीगल हैं। दोनों एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं। बेली ने बैकी को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन लीटा ने आकर उन्हें बचाया। इयो स्काई ने सभी स्टार्स पर मूनसॉल्ट लगा दिया। सभी स्टार्स 10 काउंट से पहले रिंग में पहुंचने में कामयाब हुईं। रिंग में 6 सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हो गया है और फेस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लीटा और ट्रिश ने पहले अपने ट्रेडमार्क मूव्स लगाए। इसके बाद अंत में बैकी ने मिड रोप से बेली पर मैनहैंडल स्लैम लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।विजेता: बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Iyo_SkyWWE WIPES OUT EVERYBODY!#WWE #Wrestlemania257.@Iyo_SkyWWE WIPES OUT EVERYBODY!#WWE #Wrestlemania https://t.co/b1vtBocnwgSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@trishstratuscom & @AmyDumas showing off that chemistry! #WrestleMania #WWE102.@trishstratuscom & @AmyDumas showing off that chemistry! #WrestleMania #WWE https://t.co/xmkJnFsGsH#) WWE WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉललोगन पॉल ने रिंग में बहुत ही जबरदस्त एंट्री की है और हवा में उड़ते हुए अपना जलवा दिखाया। सैथ रॉलिंस ने भी एंट्री कर ली है और एंट्रैंस के मामले में पॉल से एक कदम आगे निकले। इस मैच की शुरुआत हो गई है और पॉल ने पहला मूव लगाते हुए रॉलिंस को रिंग के बाहर भेजा। पॉल मैच में अपने मोमेंटम को लगातार बरकरार रख रहे हैं और अभी तक रॉलिंस ने संघर्ष ही किया है। सैथ को आखिर ब्रेक मिला और मैच में वापसी के लिए उन्होंने जगह बनाई। रॉलिंस काफी फायर्ड अप दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने पॉल को रिंग के बाहर भेजा। उन्होंने अब Suicide Dive लगा दी है। सैथ ने लोगन के हाथ पर स्टील स्टेप्स के ऊपस स्टॉम्प लगा दिया। मैच एक बार फिर रिंग के अंदर पहुंचा और रॉलिंस ने पेडिग्री देने का प्रयास किया। हालांकि पॉल ने काउंटर करते हुए खुद को बचा लिया। पॉल जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन रॉलिंस ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। प्राइम एनर्जी ने पॉल को बचाया और रॉलिंस यह देखकर काफी गु्स्से में दिखाई दिए। पॉल ने रॉलिंस को रिंग पोस्ट पर धक्का दे दिया। KSI और पॉल ने रॉलिंस को टेबल पर सेट किया। पॉल टॉप रोप पर थे और तभी रॉलिंस ने चुस्ती दिखाई। वो वहां से हटे और टेबल पर KSI को सेट किया। पॉल सीधा अपने ही साथी पर जाकर गिरे। रिंग में पॉल को लेकर रॉलिंस गए और जबरदस्त मूव लगाकर पिन करने का असफल प्रयास भी किया। पॉल ने रॉलिंस पर गो टू स्लीप मूव लगा दिया है। लोगन ने टॉप रोप से स्पलैश भी लगाया। हालांकि पिन करने के लिए बिल्कुल भी काफी नहीं था। रॉलिंस काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं। वो एक बार फिर टॉप रोप पर गए और कोस्ट टू कोस्ट लगाने का प्रयास किया, जिसे रॉलिंस ने काउंटर करते हुए किक लगा दी। रॉलिंस ने पॉल पर स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: सैथ रॉलिंसWWE@WWEIt's @KSI!!!!#WrestleMania54181280It's @KSI!!!!#WrestleMania https://t.co/OCjQbmExulSportskeeda Wrestling@SKWrestling_This match is SO FUN! #WrestleMania #WWE124This match is SO FUN! #WrestleMania #WWE https://t.co/iBFr9bZR0p#) WWE WrestleMania शोकेस फैटल 4 वे टैग टीम मैचइस फैटल 4वे टैग टीम मैच के लिए सबसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे की जोड़ी ने एंट्री की। इसके बाद द वाइकिंग रेडर्स, द अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने भी एंट्री की। रिकोशे और चैड गेबल मैच की शुरुआत कर रहे हैं। जल्द ही मुकाबले में सभी रेसलर्स की एंट्री हो गई और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। यहां सभी लोग एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। वाइकिंग रेडर्स ने एक-एक करके रिंग को खाली कर दिया और अपना दबदबा दिखाया। उनके आगे कोई भी नहीं टिक पा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत दिखाई और एक साथ वाइकिंग रेडर्स के दोनों मेंबर्स को गिरा दिया इस बीच गेबल ने जबरदस्त स्किल दिखाते हुए स्ट्रोमैन पर जबरदस्त सुपलेक्स लगाते हुए ब्रॉन को पिन करने का प्रयास किया। डॉकिंस ने गेबल से टैग ले लिया और उधर आईवार ने भी टैग ले लिया। वो टॉप रोप से अपना मूव मिस कर गए और अब स्ट्रोमैन ने टॉप रोप से स्पलैश लगाया। वो जब पिन करने गए, तभी दूसरे स्टार्स ने आकर पिन को तोड़ दिया। ओटिस ने अपनी पावर स्ट्रोमैन पर दिखाई और उन्हें पटक दिया। रिकोशे और मोंटेज़ फोर्ड को टैग मिल गया है। टॉप से रिकोशे की तेजी दिखाते हुए एक साथ कई सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया। रिंग के बाहर स्ट्रोमैन का शोल्डर पावर देखने को मिला। हालांकि डॉकिंस ने उन्हें ही ढेर कर दिया। रिकोशे ने शूटिंग स्टार प्रेस लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया। अंत में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने शानदार तरीके से रिकोशे के मूव को काउंंटर किया और अंत में उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: द स्ट्रीट प्रॉफिट्सSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THIS MATCH SLAPS. #WrestleMania #WWE5THIS MATCH SLAPS. 🔥🔥#WrestleMania #WWE https://t.co/R60YPaTfjn#) WWE WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना, यूएस चैंपियनशिप मैचयूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने सबसे पहले रिंग में एंट्री कर ली है। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला है। जॉन सीना ने भी इस मैच के लिए एंट्री कर ली है और क्राउड की तरफ से उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। स्टेज पर मेक ए विश फाउंडेशन के बच्चे भी खड़े हैं। इससे खास एंट्री सीना नहीं कर सकते थे। दोनों स्टार्स के बीच मैच की शुरुआत हो गई है। सीना ने पहला मूव लगाया और थ्योरी को गिराया। अब उन्होंने होल्ड में ऑस्टिन को फंसाया हुआ है, लेकिन मौजूदा यूएस चैंपियन ने भी पलटवार कर दिया है, लेकिन पलड़ा अभी भी सीना का ही भारी है। सीना रिंग कॉर्नर पर थ्योरी को ले गए और रेफरी ने काउंट करना शुरू कर दिया। इसी वजह से उन्हें हटना पड़ा। अब सीना ने थ्योरी को रिंग के बाहर भेज दिया, लेकिन ऑस्टिन ने एक दम से एंट्री करते हुए जॉन पर अटैक कर दिया। आखिरकार उन्होंने 16 बार के पूर्व चैंपियन के खिलाफ मोमेंटम हासिल किया। थ्योरी ने सुपलेक्स लगाया और पिन करने का भी असफल प्रयास किया। सीना ने काउंटर किया और अपने अंदाज में सुपलेक्स लगाया। ऑस्टिन दिग्गज का मज़ाक उड़ा रहे हैं और क्राउड उन्हें बू कर रहा है। जॉन ने अपना सबमिशन मूव STF लगाया और जब लग रहा था कि थ्योरी मुश्किल में हैं उन्होंने सीना पर पलटवार करते हुए खुद को बचाया। सीना AA देने गए, जिसे काउंटर करते हुए थ्योरी ने डीडीटी लगाया और पिन करने का प्रयास किया। सीना काफी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने लय हासिल कर ली है। उन्होंने शोल्डर टैकल मूव लगाया और फिर 5 नकल शफल लगाया। इसके बाद थ्योरी को F5 देने गए, लेकिन ऑस्टिन ने खुद को बचा लिया। रेफरी चोटिल हो गए और वो देख नहीं पाए कि सीना ने ऑस्टिन को STF में जकड़ा और उन्होंने टैप आउट कर दिया था। थ्योरी ने चीटिंग की और सीना पर लो-ब्लो लगाया और यह भी रेफरी नहीं देख पाए। थ्योरी ने इसके बाद अपना फिनिशर A Town Down सीना पर लगाया और पिन करके इस मैच को जीत लिया। चीटिंग के जरिए थ्योरी ने इस मैच को जीत लिया।विजेता: ऑस्टिन थ्योरीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill the United States Champion!His time isn't now, HE IS THE NOW!!!!Austin Theory has just done the unthinkable! He has defeated John Cena at #WrestleMania!#AustinTheory #JohnCena #WrestleMania39 #ManiaWithSK @_Theory143#AndStill the United States Champion!His time isn't now, HE IS THE NOW!!!!Austin Theory has just done the unthinkable! He has defeated John Cena at #WrestleMania!#AustinTheory #JohnCena #WrestleMania39 #ManiaWithSK @_Theory1 https://t.co/4bkxydW5VSSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Some "ruthless aggression" on display from @_Theory1.#WWE #WrestleMania91Some "ruthless aggression" on display from @_Theory1.#WWE #WrestleMania https://t.co/k74gJeW46eWWE WrestleMania 39 के होस्ट द मिज़ ने शो की शुरुआत की और उनके साथ स्नूप डॉग भी थे। इसी के साथ साल के सबसे बड़े शो की भी शुरुआत हुई। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"What you're saying is we the same!?" #WrestleMania #WWE91"What you're saying is we the same!?" #WrestleMania #WWE https://t.co/jYF0m5QU6vWWE WrestleMania 39: नमस्कार, WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) की लाइव कमेंट्री आपका हार्दिक स्वागत है। इस साल भी मेनिया का आयोजन दो नाईट का होने वाला है और फैंस Night 1 का लुत्फ भारत में 2 अप्रैल को लुत्फ उठा सकते हैं।आपको बता दें कि WWE WrestleMania Night 1 में 7 मुकाबले होने वाले हैं, जिसमें तीन चैंपियनशिप मैच शामिल हैं। यूएस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबले नाईट 1 में होने वाले हैं।WWE WrestleMania 39 की शुरुआत Austin Theory vs John Cena मैच के साथ होगीइस बार WWE ने ऐलान कर दिया है कि Night 1 की शुरुआत यूएस चैंपियनशिप मैच के साथ होने वाली है, जिसमें ऑस्टिन थ्योरी का सामना 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ होने वाला है। सीना ने अपने सैगमेंट के जरिए जिस तरह थ्योरी की बेइज्जती की थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मौजूदा यूएस चैंपियन बैकफुट पर चले जाएंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और थ्योरी ने सीना पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा।WWE WrestleMania@WrestleMania#WrestleMania Saturday kicks off with the #USTitle on the line as @_Theory1 defends against @JohnCena!1288237#WrestleMania Saturday kicks off with the #USTitle on the line as @_Theory1 defends against @JohnCena! https://t.co/hXcJJ9dHgrइसके अलावा बाप-बेटे की लड़ाई के ऊपर भी सभी की नज़र रहने वाली है। रे मिस्टीरियो को अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करना है। रे साफ कर चुके हैं कि वो अपने बेटे की बुरी हालत खराब करते हुए उन्हें सबक सिखाना चाहेंगे। डॉमिनिक के पास जहां जजमेंट डे के साथियों का साथ होगा, तो दूसरी तरफ रे को लिगाडो डेल फेंटासमा का साथ मिलने वाला है।विमेंस Royal Rumble मैच जीतने वाली रिया रिप्ली ने WWE WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया। दोनों के बीच बिल्ड-अप काफी शानदार रहा और हर किसी की नज़र इस मुकाबले पर होने वाली है। रिया जहां WrestleMania 36 का बदला लेना चाहेंगीं, तो दूसरी तरफ शार्लेट अपनी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेंगीं।WWE WrestleMania@WrestleManiaWill we have NEW Tag Team Champions after #WrestleMania or will @WWEUsos continue to make history and break records?861166Will we have NEW Tag Team Champions after #WrestleMania or will @WWEUsos continue to make history and break records? https://t.co/TmfayLCOQjWWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला होने वाला है। इस मैच से हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीद है और शायद ही महा-मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। एक तरफ ओवेंस और ज़ेन का मानना है कि इस मैच में द उसोज़ की हार के साथ ब्लडलाइन के अंत की शुरुआत होगी। दूसरी तरफ द उसोज़ के मुताबिक उनकी जीत के बाद पहले की तरह एक बार फिर केविन ओवेंस अपने दोस्त सैमी ज़ेन को धोखा देंगे।लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस का भी आमना-सामना होने वाला है। इस मैच के बिल्ड-अप में अभी तक पॉल का ही पलड़ा भारी रहा है और वो अपने जन्मदिन के मौके पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को शिकस्त देना चाहेंगे। रॉलिंस की कोशिश भी अपनी बेइज्जती का बदला लेने पर होगी। इसके अलावा बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस की टीम का सामना डैमेज कंट्रोल के खिलाफ होने वाला है।WWE WrestleMania@WrestleManiaWill it be a happy birthday for @LoganPaul on #WrestleMania Saturday or can @WWERollins sing the song of victory?969171Will it be a happy birthday for @LoganPaul on #WrestleMania Saturday or can @WWERollins sing the song of victory? https://t.co/oHIgpYDxXAमेंस WrestleMania Showcase मैच भी इसी इवेंट में होने वाला है। WWE WrestleMania 39 Night 1 काफी जबरदस्त होने वाला है और देखना होगा कि कौन से सुपरस्टार्स जीत दर्ज करने में कामयाब होते हैं।