#) WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचकोडी रोड्स इस चैंपियनशिप मैच के लिए आ गए हैं और वो रिंग साइड पर मौजूद अपने परिवार से मिल रहे हैं। अब रोमन रेंस ने एंट्री कर ली है और उनकी एंट्रेंस काफी ज्यादा खास रही है। रेंस के साथ पॉल हेमन और सोलो सिकोआ भी हैं। 945 दिनों से रेंस चैंपियन हैं, लेकिन क्या वो इस इवेंट में अपनी बादशाहत बरकरार रख पाएंगे? इसका पता को कुछ ही मिनटों में चल जाएगा। क्राउड रेंस को बू कर रहा है और आखिरकार इस मैच की शुरुआत हो गई है। रोमन रेंस ने सभी को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। दोनों एक दूसरे को घूर रहे हैं। रेंस ने रोड्स को उठा लिया, लेकिन कोडी ने काउंटर करते हुए रेंस को जकड़ लिया है। रोड्स एक के बाद एक मूव रेंस पर लगा रहे हैं और उन्होंने ट्राइबल चीफ को रीग्रुप करने के लिए रिंग से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। वो एक बार फिर रिंग में गए और अब वो रोड्स को डॉमिनिट करने में कामयाब हो रहे। साइड स्टेप्स पर ले जाकर वो कोडी पर अटैक कर रहे हैं। कोडी ने ड्रॉप किक लगाते हुए रेंस को पिन करने का असफल प्रयास किया। रेंस का ध्यान कुछ समय के लिए हटा और रोड्स ने रेंस को रिंग के बाहर फेंका। हालांकि रेंस ने रोड्स के मूव को अच्छे से काउंटर करते हुए रैंप पर फेंका। रोड्स दर्द में दिखाई दे रहे हैं। अब रोड्स ने पलटवार कर दिया और रेंस को रैंप पर पटका। मैच में पूरी तरह से रोड्स ने पकड़ बनाई हुई है और सोलो ने रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा उठाकर रोड्स पर चेयर से अटैक कर दिया। रेंस ने इसका फायदा उठाकर पिन करने का असफल प्रयास किया। कोडी फाइटबैक की कोशिश कर रहे हैं और एक बार फिर सोलो ने रोड्स का ध्यान भटका दिया। रेंस अब रोड्स को रिंग के बाहर ले गए हैं और कमेंट्री टेबल को सेट कर रहे हैं। रेंस भी अब टेबल के ऊपर ही हैं, लेकिन रोड्स ने रेंस को टेबल पर पटक दिया है। मुकाबला रिंग में पहुंच गया है और रोड्स ने स्लैम रेंस पर लगा दिया है। कोडी कटर मूव अब रेंस पर लगाया गया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। रोड्स ने अब रेंस पर Suicide Dive लगा दी है। सिकोआ ने एक बार फिर रोड्स पर अटैक कर दिया और इस बार रेफरी ने देख लिया। रेफरी ने सिकोआ को रिंगसाइड से बैन कर दिया और सोलो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। रेंस के हाथ में कोडी की वेट बेल्ट है और रेफरी इसे छीन रहे थे। हालांकि कोडी ने रोमन पर किक लगाई और फिर क्रॉस रोड्स मूव लगा दिया, रेंस ने किकआउट कर दिया। हेमन काफी परेशान दिख रहे हैं। रेंस ने रोड्स स्लैम लगा दिया, लेकिन इसके ऊपर कोडी ने किकआउट कर दिया। दोनों दिग्गज हार मानने को तैयार नहीं हैं। रेंस सुपरमैन पंच लगाने गए,कोडी ने काउंटर करते हुए पेडिग्री लगा दी। हालांकि पिन करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। रेंस ने आखिरकार सुपरमैन पंच लगाया, लेकिन फिर से किकआउट देखने को मिला। रोड्स ने पहले रेंस के स्पीयर को काउंटर करते हुए रोलअप करना चाहा और फिर फिगर 4 में जकड़ लिया। रेंस मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं, मुश्किल से इससे बचने में वो कामयाब हुए। रोड्स टॉप रोप से अपना मूव मिस कर गए और रेंस ने स्पीयर लगा दिया। रोड्स ने किकआउट करते हुए मैच में खुद को जीवित रखा। रेंस अब रोड्स पर पंच लगा रहे हैं और साथ ही उन्हें सबमिशन मूव में जकड़ लिया। कोडी ने खुद को बचा लिया और रेंस पर हल्ला बोल दिया है। रोड्स ने गलती से रेफरी पर हिट कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स डाउन हैं और रेफरी भी रिंग के बाहर हैं। उसोज़ ने आकर रोड्स पर अटैक कर दिया। उन्होंने कोडी पर वन डी मूव लगा दिया। सैमी और केविन ने आकर उसोज़ पर अटैक कर दिया। उन्होंने नंबर्स को बराबर कर दिया। ओवेंस ने रेंस पर स्टनर लगाया और ज़ेन ने रेंस पर हैलुवा किक लगा दी। अब वो द उसोज़ के खिलाफ ब्रॉल कर रहे हैं। रोड्स ने रेंस को पिन करने का प्रयास, लेकिन अंत में रेंस किकआउट कर गए। दोनों अब एक दूसरे को पंच मार रहे हैं। रोड्स ने सुपरमैन पंच को काउंटर करके रेंस की हालत खराब कर दी। अब उन्होंने दो क्रॉस रोड्स लगा दिए हैं। हेमन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और सोलो ने रोड्स पर अटैक कर दिया। रेंस ने रोड्स पर स्पीयर लगाया और इसी के साथ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। कोडी रोड्स को यकीन नहीं हो रहा कि उनके साथ क्या हुआ। रेंस ने हेमन और सिकोआ के साथ सेलिब्रेट किया।विजेता: रोमन रेंसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..WHAT A WAR!!The Tribal Chief prevails.@WWERomanReigns is STILL THE UNDISPUTED #WWE UNIVERSAL CHAMPION!#WrestleMania6015#AndStill..WHAT A WAR!!The Tribal Chief prevails.@WWERomanReigns is STILL THE UNDISPUTED #WWE UNIVERSAL CHAMPION!#WrestleMania https://t.co/2twuQeMptT#) WWE WrestleMania 39 में ऐज vs डीमन फिन बैलरऐज ने सबसे पहले इस आईकॉनिक मैच के लिए रिंग में एंट्री कर ली है। डीमन बैलर भी आ गए हैं और ऐज रिंग में उनका इंतजार कर रहे हैं। दोनों स्टार्स ने मैच की शुरुआत में ही वैपन निकाल लिए हैं। ऐज ने चेयर से बैलर पर अटैक किया और डीमन ने केंडो स्टिक से HOF की हालत खराब कर दी। रिंग के बाहर ले जाकर डीमन अपने प्रतिद्वंदी पर अटैक कर रहे हैं। ऐज ने पलटवार कर दिया और केंडो स्टिक का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐज ने बैलर को सैल के सहारे केंडो स्टिक से फंसा दिया और फिर ड्रॉप किक लगा दी। बैलर ने आखिरकार पलटवार कर दिया है, लेकिन ऐज ने उनके ऊपर लैडर को फेंक दिया है। ऐज ने अब एक साथ कई केंडो स्टिक निकाल ली है और वो इससे भी ज्यादा वेपन को ढूंढ़ रहे हैं। ऐज ने लैडर को सेट कर दिया और रिंग में बैलर को मेडिकल स्टाफ देख रहा है। डीमन काफी ज्यादा पंप अप दिखाई दे रहे हैं। ऐज स्पीयर देने गए, लेकिन बैलर के हटने की वजह से लैडर से टकरा गए। बैलर एक के बाद एक कई मूव्स ऐज पर लगा रहे हैं और उन्होंने अब अपना फिनिशर कू डी ग्रा लगा दिया। वो पिन करने गए, लेकिन ऐज ने किकआउट कर दिया। बैलर अब लैडर पर चढ़ गए और इसी वक्त ऐज ने केंडो स्टिक से उनका मोमेंटम तोड़ दिया। ऐज भी अब लैडर पर चले गए और वहां से डीमन पर डीडीटी लगाया। इस मौके पर भी किकआउट ही देखने को मिला। अभी भी यह खतरनाक मैच जारी है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अब टेबल निकाल ली है और डीमन इस समय डाउन हैं। डीमन को टाइम मिला और उन्होंने ऐज पर स्टिक से अटैक करते हुए उन्हें टेबल पर सेट किया। अब वो ऐज को स्टील चेयर से मार रहे हैं। बैलर अब सैल के ऊपर चढ़ गए और ऐज के हटने की वजह से वो कू डी ग्रा मिस कर गए। बैलर टेबल पर जाकर गिरे और काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं। ऐज ने डीमन पर स्पीयर लगा दिया है। ऐज ने भी पहले स्टिक, फिर चेयर से अपना गुस्सा बैलर पर निकाला। ऐज ने बैलर के सिर के नीचे चेयर को सेट कर दिया। उन्होंने स्टील चेयर से बैलर के सिर पर वार किया और फिर पिन करके इस मैच को जीत लिया।विजेता: ऐजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_In the city of angels, @EdgeRatedR has slayed The Demon!#WWE #WrestleMania92In the city of angels, @EdgeRatedR has slayed The Demon!#WWE #WrestleMania https://t.co/emnurXGrnVSportskeeda Wrestling@SKWrestling_They're kicking into next gear!#WWE #WrestleMania132They're kicking into next gear!#WWE #WrestleMania https://t.co/TlTwmmV5cY#) WWE WrestleMania 39 में द मिज़ vs शेन मैकमैहन/स्नूप डॉगशेन मैकमैहन ने मैच के शुरू होते ही मिज़ पर पंच लगाने शुरू कर दिए। शेन दर्द में दिखाई दे रहे हैं और मेडिकल स्टाफ देख रहा है। डॉग ने रिंग में आकर मिज़ पर पंच लगाया और जबरदस्त मूव से मिज़ को धराशाई कर दिया। स्नूप डॉग ने मिज़ पर पीपल्स एल्बो का अपना ही वर्जन लगाया और उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: स्नूप डॉगSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWE #WrestleMania226Thoughts on this segment? 😂#WWE #WrestleMania https://t.co/15UkETBsr5WrestleMania 39 के होस्ट द मिज़ और स्नूप डॉग रिंग में आ गए हैं। उन्होंने एक बार फिर फैंस का स्वागत किया और मिज़ ने बताया शो में 81, 395 दर्शक मौजूद हैं। दोनों नाईट को मिलाकर WrestleMania को 160,000 से ज्यादा दर्शकों ने स्टेडियम में लाइव देखा। मिज़ ने डॉग को बताया कैसे डॉग ने उन्हें अचानक से पैट मैकेफी के खिलाफ मैच में डाल दिया। डॉग ने कहा कि क्या उन्हें दोबारा मैच चाहिए। मिज़ ने जॉर्ज पर निशाना साधा और डॉग की भी बेइज्जती की। शेन मैकमैहन की WWE में वापसी हो गई है और एक साल के बाद वो कंपनी में दिखाई दिए हैं। शेन ने फैंस को शुक्रिया कहा और डॉग ने रिंग में रेफरी को बुलाया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_A pleasant surprise!Welcome back, @shanemcmahon. #WWE #WrestleMania #ShaneMcMahon5313A pleasant surprise!Welcome back, @shanemcmahon. 💰💰#WWE #WrestleMania #ShaneMcMahon https://t.co/TCJSgJ7RH5#) WWE WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर vs ओस्का, Raw विमेंस चैंपियनशिप मैचओस्का ने सबसे पहले Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए रिंग में एंट्री कर ली है। बियांका ब्लेयर ने भी इस मैच के लिए एंट्री कर ली है और उनकी एंट्रैंस काफी ज्यादा खास रही है। इस मैच की ऑफिशियल तौर पर शुरुआत हो गई है। ओस्का मैच में कंट्रोल बनाई हुई हैं और बियांका ब्लेयर को बैकफुट पर भेजा। बियांका ने वापसी कर ली है और ओस्का को पिन करने का प्रयास किया। ओस्का ने पलटवार करते हुए बियांका को होल्ड कर लिया। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं और मुकाबला रिंग के बाहर पहुंच गया है, जहां ब्लेयर ने ओस्का को पटका। दोनों स्टार्स एक बार फिर रिंग में आ गई हैं और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ओस्का इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन बियांका अपनी स्पीड और पावर का अच्छे से फायदा उठा रही हैं। मुकाबला अंत में काफी रोमांचक हो गया और ओस्का ने शानदार तरीके से KOD को काउंटर किया। ओस्का ने बियांका को ओस्का लॉक में फंसाया, लेकिन ब्लेयर ने इससे खुद को बचाते हुए ओस्का के ऊपर KOD लगा दिया। ब्लेयर ने ओस्का को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: बियांका ब्लेयरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ASUKA LOCK!#WWE #WrestleMania5ASUKA LOCK!#WWE #WrestleMania https://t.co/AREPXkkw6iSportskeeda Wrestling@SKWrestling_See-saw battle.#WWE #WrestleMania164See-saw battle.#WWE #WrestleMania https://t.co/vZg15SUrqM#) WWE WrestleMania 39 में गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (आईसी चैंपियनशिप मैच)आईसी चैंपियनशिप मैच के लिए सबसे पहले ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की, शेमस भी रिंग में आ गए हैं। ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए गुंथर भी बाहर आ गए हैं। लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची ने अपने साथी को इंट्रोड्यूस किया। यह मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गया है। मैकइंटायर ने गुंथर को रिंग के बाहर किया। अब शेमस और मैकइंटायर एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। शेमस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। शेमस इस समय स्कॉटिश वॉरियर पर अपर कट लगा रहे हैं। मैकइंटायर कंट्रोल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। गुंथर आखिरकार इस मैच का हिस्सा बने हैं, लेकिन शेमस उनके ऊपर भी अटैक कर रहे हैं। रिंग जनरल शेमस पर चोप लगा रहे हैं और अब उन्होंने जबरदस्त किक लगा दी है। गुंथर ने शेमस को सबमिशन मूव में जकड़ लिया है, मैकइंटायर ने आकर इस मूव को तोड़ा। मैकइंटायर और गुंथर एक दूसरे पर चोप लगा रहे हैं। शेमस भी इसमें शामिल हो गए और अकेले ही दोनों स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं। शेमस और मैकइंटायर ने मिलकर गुंथर पर 10 बीट्स ऑफ बोधरन दे दिया। शेमस ने अब सेम मूव मैकइंटायर पर भी लगा दिया और 20 से ऊपर शॉट्स लगाते हुए स्कॉटिश वॉरियर की हालत खराब कर दी। क्राउड ने शेमस को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। गुंथर ने आकर शेमस पर किक लगाई और फिर जर्मन सुपलेक्स लगा दिया। उन्होंने पिन करने का प्रयास किया, लेकिन 2 पर किकआउट देखने को मिला। मैकइंटायर ने गुंथर पर नेकब्रेकर लगा दिया और अब डीडीटी भी लगा दिया। हालांकि वो क्लेमोर किक मिस कर गए और इसका फायदा गुंथर ने उठाते हुए पावरबॉम्ब मैकइंटायर पर लगा दिया। पिन करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली और वो टॉप रोप पर चले गए। शेमस ने दो जबरदस्त मूव गुंथर पर लगाकर उन्हें पिन करने का प्रयास किया, लेकिन आखिरी मोमेंट पर चैंपियन ने किकआउट कर दिया। शेमस ने गुंथर को सबमिशन मूव में जकड़ लिया है, मैकइंटायर ने आकर शेमस को स्लीपर होल्ड दे दिया। शेमस ने ड्रू और गुंथर पर नी अटैक किया। वो अब ब्रोग किक देने की तैयारी कर रहे हैं और गुंथर पर उन्होंने यह मूव लगा दिया है। वो जब पिन करने गए तभी मैकइंटायर ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। शेमस-मैकइंटायर एक दूसरे से लड़ने लग गए हैं। मैच में पूरी तरह से कंट्रोल मैकइंटायर के पास हैं और वो क्लेमोर किक लगाने गए, जिसे काउंटर करते हुए शेमस ने ब्रोग किक लगा दी। मैकइंटायर ने किकआउट करते हुए खुद को बचा लिया। मैकइंटायर ने भी क्लेमोर किक लगा दी, पिन करने में उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली। शेमस-मैकइंटायर एक दूसरे को लिमिट तक लेकर जा चुके हैं और काफी समय गुंथर इस मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। इस समय केल्टिक वॉरियर और स्कॉटिश वॉरियर डाउन हैं। गुंथर ने एंट्री करते हुए शेमस को मैकइंटायर के ऊपर पावरबॉम्ब दे दिया। इसके बाद मैकइंटायर पर भी उन्होंने पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। कमेंटेटर्स ने भी इस मैच के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया।विजेता: गुंथरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The All Mighty is here! #WWE #WrestleMania3413The All Mighty is here! 💪#WWE #WrestleMania https://t.co/koYkqafo9jSportskeeda Wrestling@SKWrestling_WAR!ABSOLUTE WAR!#WWE #WrestleMania94WAR!ABSOLUTE WAR!#WWE #WrestleMania https://t.co/qy1lvZYsSNपिछले हफ्ते SmackDown में आंद्रे द जांयट बैटल रॉयल जीतने वाले बॉबी लैश्ले अपनी ट्रॉफी के साथ दिखाई दिए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The All Mighty is here! #WWE #WrestleMania123The All Mighty is here! 💪#WWE #WrestleMania https://t.co/koYkqafo9j#) WWE WrestleMania 39 में विमेंस फैटल 4वे शोकेस मैचलिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने सबसे पहले मैच के लिए एंट्री की। इसके बाद नटालिया-शॉट्ज़ी, चेल्सी ग्रीन-सोन्या डेविल और रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर ने भी रिंग में एंट्री कर ली है। मॉर्गन और डेविल ने मैच की आधिकारिक तौर पर शुरुआत की है। डेविल से टैग नटालिया ने ले लिया और उन्होंने आते ही मॉर्गन पर कंट्रोल हासिल करने का प्रयास किया। अब राकेल ने टैग ले लिया है और दूसरी तरफ चेल्सी ग्रीन को टैग मिल गया है। चेल्सी ने ड्रॉपकिक लगाने का प्रयास किया, लेकिन राकेल पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। मैच में अब शॉट्ज़ी और ग्रीन लीगल हैं। शॉट्ज़ी ने ग्रीन को पिन करना चाहा, लेकिन बैज़लर ने आकर इसे तोड़ा। नटालिया, मॉर्गन और राकेल ने मिलकर शेना को निशाना बनाया। इस बीच डेविल और ग्रीन ने इन तीनों स्टार्स पर अटैक कर दिया। शॉट्ज़ी कंट्रोल में दिखाई दे रही हैं, उन्होंने बैज़लर और ग्रीन पर Suicide Dive लगाई। अब राकेल ने लिव को उठाकर रिंग के बाहर खड़ी सुपरस्टार्स के ऊपर फेंक दिया। रिंग के अंदर राकेल ने शॉट्ज़ी को फॉल-अवे स्लैम दिया और इस बीच सोन्या डेविल ने टैग ले लिया। डेविल ने राकेल के पैर को निशाना बनाया और ग्रीन ने भी जबरदस्त मूव लगाया। शॉट्ज़ी और नटालिया ने ग्रीन-डेविल पर डबल मूव लगाया। नटालिया ने ग्रीन और डेविल को डबल शार्पशूटर दे दिया। मॉर्गन ने नटालिया पर जंप लगाते हुए इस मैच को खत्म होने से रोका। अब ग्रीन और शॉट्ज़ी रिंग में लड़ रही हैं। इस बीच रोंडा राउज़ी ने भी टैग ले लिया और वो मैच का हिस्सा बन गई हैं। रोंडा ने शॉट्ज़ी को आर्म बार में जकड़ लिया है और शॉट्ज़ी के पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसी के साथ राउज़ी और बैज़लर की टीम ने इस मैच को जीत लिया।विजेता: रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर की जीतSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The baddest duo on the planet prevails! @RondaRousey & @QoSBaszler win the Women's Tag Team Showcase.#WWE #WrestleMania73The baddest duo on the planet prevails! 😤@RondaRousey & @QoSBaszler win the Women's Tag Team Showcase.#WWE #WrestleMania https://t.co/xQBZSeQDVBSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The ladies are killing it!#WWE #WrestleMania187The ladies are killing it!#WWE #WrestleMania https://t.co/l5uR4SlCQZ#) WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs ओमोसओमोस ने सबसे पहले MVP के साथ रिंग में एंट्री की है। ब्रॉक लैसनर ने भी एंट्री कर ली है और क्राउड की तरफ से उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। रेफरी ने बेल रिंग कर दी है और ओमोस ने बीस्ट को उठाकर पटक दिया है। लैसनर भी पीछे नहीं हट रहे हैं और रोप्स का सहारा लेकर ओमोस पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। ओमोस ने ब्रॉक को स्लैम दे दिया है। नाइजीरियन जायंट के सामने लैसनर की एक नहीं चल रही है। इस बीच ओमोस ने एक और स्लैम ब्रॉक लैसनर को दे दिया है। पूर्व टैग टीम चैंपियन इस मैच में लैसनर को कोई मौका नहीं दे रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने स्लैम लगा दिया है। क्राउड लैसनर को चीयर कर रहा है, लेकिन ओमोस ने ब्रॉक को चोकस्लैम दे दिया। वो पिन करने गए, लेकिन किकआउट देखने को मिला। ओमोस साइड स्टेप से टकरा गए और लैसनर को मौका मिला, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने ओमोस को बैक टू बैक तीन जर्मन सुपलेक्स दे दिए। बीस्ट F5 देने गए, लेकिन वो ओमोस का साइज नहीं संभाल पाए। हालांकि लैसनर ने आखिरकार ओमोस को F5 दे दिया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। ओमोस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और MVP उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ लैसनर भी दर्द में दिख रहे हैं और वो बैकस्टेज जा रहे हैं।विजेता: ब्रॉक लैसनरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Beast has slayed The Giant! @BrockLesnar picks up the win over Omos to kick off Night 2.#WrestleMania #WWE A124The Beast has slayed The Giant! @BrockLesnar picks up the win over Omos to kick off Night 2.#WrestleMania #WWE A https://t.co/H2nIlRMTH4Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_LOS ANGELES IS NOW SUPLEX CITY! #WrestleMania #WWE268LOS ANGELES IS NOW SUPLEX CITY! #WrestleMania #WWE https://t.co/VkGUElIb9yद मिज़ और स्नूप डॉग ने WrestleMania 39 के नाईट 2 की शुरुआत की। दोनों होस्ट ने सभी का स्वागत किया और इसी के साथ आधिकारिक तौर पर इस मेगा इवेंट की नाईट 2 की शुरुआत हो रही है। WWE ने ऐलान कर दिया है कि ब्रॉक लैसनर और ओमोस मैच के साथ WrestleMania 39 Night 2 की शुरुआत होगी।WWE@WWEBREAKING: @BrockLesnar vs. @TheGiantOmos will kick off #WrestleMania Sunday!3635611BREAKING: @BrockLesnar vs. @TheGiantOmos will kick off #WrestleMania Sunday!इसके अलावा रोमन रेंस ने भी कोडी रोड्स के खिलाफ महा-मुकाबले से पहले ट्वीट करते हुए कड़ा संदेश दे दिया है।Roman Reigns@WWERomanReignsBack against the wall. World is against us. I was born for this day. #WrestleMania #TribalChief @peacock243683814Back against the wall. World is against us. I was born for this day. #WrestleMania #TribalChief @peacock