Seth Rollins: WWE WrestleMania 39 Night 1 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच अच्छा मैच हुआ। इस मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे। दोनों की राइवलरी को भी बहुत अच्छे अंदाज में कंपनी ने बिल्ड किया था। खैर अंत में रॉलिंस ने जबरदस्त जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE VISIONARY PICKS UP THE WIN!WHAT AN INCREDIBLE MATCH WE JUST WITNESSED!!Seth Rollins has defeated Logan Paul to pick up a much-needed victory at #WrestleMania!#WWE22756THE VISIONARY PICKS UP THE WIN!WHAT AN INCREDIBLE MATCH WE JUST WITNESSED!!Seth Rollins has defeated Logan Paul to pick up a much-needed victory at #WrestleMania!#WWE https://t.co/jSbcphWFKiये मैच फैंस की उम्मीद के मुताबिक रहा। रॉलिंस और लोगन ने एक-दूसरे के ऊपर जबरदस्त मूव लगाए। किसी को नहीं पता था कि कब क्या हो जाए। दोनों ने एक-दूसरे पर काउंटर अटैक भी गजब के अंदाज में किया। पॉल ने एक बार फिर बता दिया कि वो फ्यूचर में बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।अभी तक इस राइवलरी में लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस को धराशाई किया था। रॉलिंस ने भी इस बार अपना अनुभव पॉल को दिखाया। लोगन द्वारा लगाए गए हर मूव का जवाब उन्होंने खास अंदाज में दिया। फैंस ने भी उन्हें हमेशा की तरह चीयर किया।खैर रिंगसाइड में भी लोगन और रॉलिंस के बीच घमासान देखने को मिला। KSI भी वहां पर दिखाई दिए और उन्होंने पॉल को बचाया। पॉल ने रॉलिंस को टेबल पर सेट किया लेकिन ये काम अच्छे से नहीं हुआ। पॉल ने जब उनके ऊपर छलांग लगाई तो वो हट गए और KSI को वहां पर रख दिया। KSI की हालत भी खराब हो गई थी।रिंग में इसके बाद पॉल और रॉलिंस ने एक-दूसरे पर अटैक किया। मैच का अंत भी जबरदस्त रहा। पॉल ने कोस्ट टू कोस्ट लगाने का प्रयास किया। ऐसा लगा कि इस बार रॉलिंस हार जाएंगे। सैथ ने अपनी ताकत दिखाई और लोगन को किक मार दी। इसके बाद उन्होंने पॉल को स्टॉम्प लगाया और जीत हासिल कर ली।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की दमदार जीतमैच जीतने के बाद सैथ रॉलिंस बहुत खुश नज़र आए। फैंस ने भी उनकी जीत का जश्न मनाया। Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने कहा था कि वो मेनिया में लोगन पॉल से अपना बदला लेंगे। कुछ ऐसा ही उन्होंने किया। बड़ी जीत हासिल कर पॉल को जवाब दे दिया। मेनिया में रॉलिंस का रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा हैं। हालांकि पिछले साल कोडी रोड्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस साल उन्होंने जीत के साथ पिछली हार की भरपाई कर ली है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #WrestleMania #WWE25827Rate this match on a scale of 1-5. #WrestleMania #WWE https://t.co/9tGNmascogWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।