WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar की धमाकेदार जीत ने जीता फैंस का दिल, ट्विटर पर ब्लॉकबस्टर मैच के लिए आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

brock lesnar omos twitter reactions
WrestleMania 39 के प्रदर्शन के लिए ब्रॉक लैसनर की हो रही तारीफ

Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 Night 2 का पहला मैच ज्यादा समय तक नहीं चल पाया, लेकिन इसमें बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शुरुआत में 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियन जायंट ओमोस (Omos) ने अपने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को डॉमिनेट किया और ऐसे दिखाया जैसे लैसनर कोई क्रूज़रवेट रेसलर हों।

मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, द बीस्ट ने दिखाया कि उन्हें ऐसे ही इस जनरेशन का अल्फा मेल नहीं कहा जाता। उन्होंने सभी को चौंकाते हुए 185 किलो के ओमोस को कंधों पर उठाकर एफ-5 लगाया और पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। Brock Lesnar ने ओमोस को बहुत मजबूत दिखाया है और फैंस इस मैच के लिए लैसनर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar vs Omos मैच को ट्विटर पर मिलीं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

Brock Lesnar owned Omos 🤣🤣 https://t.co/lkSOHXB0aq

"Brock Lesnar ने ओमोस को संभलने का मौका ही नहीं दिया।"

#BrockLesnar wins, #Omos got more offence in than I expected. #WrestleMania https://t.co/Iu9iSCLGcw

"ब्रॉक लैसनर को जीत मिली। इस मैच में मुझे उम्मीद से ज्यादा एक्शन देखने को मिला।"

I was hoping Brock Vs omos would bring back the ring collapse spot.@TheGiantOmos looked good out there. Strong, stable, agile and safe. @BrockLesnar acted like a true veteran and took good bumps.Honestly both Cena and Brock did well. They helped two young talent.

"मैं उम्मीद कर रहा था कि ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच में रिंग टूट सकती है। जायंट रेसलर रिंग में अच्छे और सुरक्षित दिखाई दिए। लैसनर ने एक असली लैजेंड की तरह मूव्स को सेल किया। मैं सच कहूं तो जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर ने युवा रेसलर्स को मजबूत दिखाकर बहुत अच्छा काम किया।"

Was so awesome to see Brock deliver the F5 to Omos. #WWE #BrockLesnar #WrestleMania

"ब्रॉक लैसनर को ओमोस पर एफ-5 लगाते देखना शानदार अनुभव रहा।"

This match was actually kinda cool. And it was short and sweet. As it should’ve been.#BrockLesnar#Omos#WWE#WrestleMania twitter.com/wwe/status/164…

"ये मैच अच्छा रहा। जैसी उम्मीद थी वैसा ही यह मुकाबला रहा।

Just catching up on night 2. Brock vs. Omos was perfect! Brock didn’t “make Omos look great.” Omos and Brock made both look great. Brock is the most underrated seller of all-time. Omos has some momentum to build upon now. Amazing kick off match! #WrestleMania

"ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच अच्छा रहा। ब्रॉक ने ओमोस को मजबूत नहीं दिखाया, बल्कि उन दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दिखाने में मदद की। ब्रॉक मूव्स को सेल करने में महारत हासिल है। ये शुरुआती मैच अच्छा रहा और अब ओमोस को मोमेंटम मिल गया है।"

@ScottIsThatGuy @WWE @BrockLesnar If Brock is selling like that for you that’s basically a W It means he respects you and sees potential in you

"अगर ब्रॉक लैसनर किसी मैच में इस तरह आपके मूव्स को सेल करें तो इसमें आपकी ही जीत है। इसका मतलब यह कि वो आपकी इज्जत करते हैं और आपके अंदर काबिलियत देखते हैं।

@benjerman1320 @WWE @BrockLesnar Whats the difference with him and giant Gonzalez? Lesnar made it work.

"ओमोस और जायंट गोंजालेज़ में क्या फर्क है। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपने अपोनेंट को मजबूत दिखाया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment