WWE WrestleMania 39 में Ronda Rousey ने अपने साथी के साथ मिलकर 6 Superstars को किया चारों खाने चित, हासिल की बड़ी जीत

Pankaj
WWE WrestleMania 39 Night 2 में हुआ शानदार मैच
WWE WrestleMania 39 Night 2 में हुआ शानदार मैच

Ronda Rousey: WWE WrestleMania 39 Night 2 में विमेंस शोकेस मैच देखने को मिला। इस फैटल 4 वे टैग टीम मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। अंत में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने अपना दबदबा बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।

The baddest duo on the planet prevails! 😤@RondaRousey & @QoSBaszler win the Women's Tag Team Showcase.#WWE #WrestleMania https://t.co/xQBZSeQDVB

इस बड़े मुकाबले में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़, रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर, नटालिया-शॉट्ज़ी और सोन्या डेविल-लिव मॉर्गन ने हिस्सा लिया। सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। नटालिया ने अपना अनुभव दिखाया। राउज़ी और बैज़लर ने अपनी चालाकी दिखाई। सभी सुपरस्टार्स ने कुछ अच्छे मूव्स लगाकर फैंस का मनोरंजन भी किया। फैंस ने भी सभी को चीयर किया।

खैर पूरे मैच में राउज़ी और शेना का जलवा देखने को मिला। दोनों ने अपनी ताकत से सभी को धराशाई कर दिया। रोंडा राउज़ी को जब भी टैग मिला उन्होंने अपना जलवा दिखाया। मैच का अंत भी शानदार रहा। रिंग में मॉर्गन और शॉट्ज़ी लड़ रहे थे। राउज़ी भी मैच में टैग लेकर शामिल हो गईं। राउज़ी ने आसानी से शॉट्ज़ी को आर्मबार में जकड़ लिया। इसके बाद शॉट्ज़ी ने टैपआउट कर लिया। रोंडा और बैज़लर की ये अच्छी जीत रही। दोनों ने जीत का जश्न भी मनाया।

WWE में रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर को मिलेगा पुश

इन दोनों ने ये जीत हासिल कर बता दिया कि विमेंस डिवीजन में उनका दबदबा हैं। खैर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप इस समय बैकी लिंच और लीटा के पास हैं। अब शेना और रोंडा आगे आकर लीटा और बैकी को चुनौती दे सकती हैं। वैसे इस मुकाबले के बारे में पहले भी कहा जा रहा था। शायद फैंस को ये राइवलरी बहुत जल्द देखने को मिल सकती है। बहुत जल्द इस बात का खुलासा हो जाएगा। राउज़ी और शेना को मौका मिलना भी चाहिए। अभी तक ब्लू ब्रांड में दोनों ने साथ में अच्छा काम किया। कंपनी ने कुछ ना कुछ प्लान इन दोनों के लिए बनाया होगा। राउज़ी की वजह से शेना को भी फायदा मिला। आपको बता दें पिछले साल 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में राउज़ी अपनी Smackdown विमेंस चैंपियनशिप हार गईं थी।

Rate the Women's Showcase on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania https://t.co/bceqGTKcJV

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment