WWE WrestleMania के इतिहास में हुए 4 सबसे शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच 

डेनियल ब्रायन vs रैंडी ऑर्टन & रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर
डेनियल ब्रायन vs रैंडी ऑर्टन & रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर

3- सैथ रॉलिंस vs द मिज vs फिन बैलर (WWE WrestleMania 34)

youtube-cover

WrestleMania 34 में WWE सुपरस्टार द मिज ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान रॉलिंस का प्रदर्शन सबसे बढ़िया था, वहीं, फिन बैलर का भी इस मैच में प्रदर्शन देखने लायक था।

इस मैच के दौरान इन तीनों ही सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी थी। हालांकि, 15 मिनट तक चले इस मैच के आखिर में रॉलिंस ने पहले बैलर और उसके बाद मिज को कर्ब स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

2- रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस (WWE WrestleMania 31)

youtube-cover

WrestleMania 31 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच में अपना WWE टाइटल डिफेंड किया था। वहीं, उस वक्त मिस्टर मनी इन द बैंक विनर होने के नाते सैथ रॉलिंस भी इस मैच पर अपनी नजर बनाए हुए थे। जैसा कि उम्मीद थी इस मैच में लैसनर और रोमन के बीच हिंसक फाइट देखने को मिली।

हालांकि, इस हिंसक फाइट की वजह से रोमन और लैसनर काफी थक गए थे और रॉलिंस इस चीज का फायदा उठाने के लिए अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके मैच में शामिल हो गए। इसके बाद जब लैसनर, रॉलिंस को F5 देने वाले थे तो रोमन ने स्पीयर देते हुए लैसनर को धाराशाई कर दिया। वहीं, रॉलिंस इसके बाद रोमन को कर्ब स्टॉम्प देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।

Quick Links