Bad Bunny: WWE का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया (WrestleMania 40) कुछ ही महीने दूर है। ऐसे में कंपनी अपने सभी रेसलर्स और बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेलिब्रिटी को शो का हिस्सा बनाना चाहेगी। ऐसा लगता है कि इस प्रयास में कंपनी को एक सेलिब्रिटी को लिस्ट से दूर रखना होगा और उस सेलेब्रिटी का नाम बैड बनी (Bad Bunny) है।
बैड बनी ने WrestleMania 37 में WWE में अपना पहला मैच लड़ा था। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाते हुए जॉन मॉरिसन और द मिज़ का सामना किया था। इस मुकाबले में जीत प्रीस्ट और बनी की टीम की ही हुई थी। वो पिछले साल हुए Royal Rumble मैच में भी दिखाई दिए थे।
बनी आखिरी बार WWE रिंग में इस साल Backlash में नज़र आए थे जो उनके होमटाउन प्यूर्टो रीको में हुआ था। उन्होंने यहां डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच लड़ा था और अंत में जीत भी दर्ज की थी। फैंस उन्हें WrestleMania 40 में देखना चाहते हैं लेकिन Xero News के मुताबिक WWE के पास उनके लिए ऐसे कोई प्लान नहीं है। रिपोर्ट सच साबित होती है और बनी मेगा इवेंट को मिस करते हैं, तो निश्चित यह फैंस के लिए बुरी खबर होने वाली है।
WWE हॉल ऑफ फेमर भी Bad Bunny के प्रदर्शन से खासे प्रभावित थे
बैड बनी ने अभी तक ज्यादा मैच नहीं लड़े हैं, लेकिन उन्होंने जितना भी प्रदर्शन किया है वह इस बात को साबित करता है कि वह एक अच्छे रेसलर हैं। बनी का काम इतना अच्छा था कि उसे एरिक बिशफ ने भी पसंद किया था। उन्होंने इसके बारे में बात भी की थी। एरिक ने कहा था
"फिर मैंने उन्हें रेसलिंग करते हुए देखा। मैंने कहा ये क्या है? उनका प्रदर्शन काम कर गया। ऐसा लग रहा था जैसे वह इस बिजनेस में पिछले 10 साल से हैं। वह अद्भुत थे और उन्होंने उस विचारधारा को बदल दिया कि जब एक सेलिब्रिटी किसी रेसलिंग शो का हिस्सा बनता है तो वह क्या कर सकता है। उन्होंने स्टैंडर्ड सेट कर दिया। मुझे लगता है बैड बनी ने वह स्टैंडर्ड सेट कर दिया कि किस तरह से सेलिब्रिटी को प्रोफेशनल रेसलिंग में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके बाद लोगन पॉल आए और उन्होंने भी वही किया।"
अभी कहना मुश्किल है कि आखिर 29 साल के बैड बनी की WWE में वापसी कब देखने को मिलेगी और साथ ही उनका अगला मुकाबला किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिल सकता है।