WWE WrestleMania 40 का संभावित मैच कार्ड: Roman Reigns के अलावा कौन से बड़े Superstars मचाएंगे धमाल?

Ujjaval
WWE WrestleMania 40 में कई बड़े मैच हो सकते हैं
WWE WrestleMania 40 में कई बड़े मैच हो सकते हैं

WrestleMania 40: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस शो के लिए अभी तक 4 बड़े मैच तय हो गए हैं और आगे जाकर कुछ मैचों का भी ऐलान हो सकता है। फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर कौन-कौन से मैच WrestleMania में हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 40 के संभावित मैच कार्ड पर नज़र डालेंगे।

WWE द्वारा WrestleMania 40 के लिए पहले से बुक किए जा चुके मैच

- रोमन रेंस vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

- सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

- इयो स्काई vs बेली (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- रिया रिप्ली vs बैकी लिंच (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

(विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में नाया जैक्स और लिव मॉर्गन भी शामिल हो गई हैं। यह चीज़ पूरी तरह से संभव है कि इन दोनों स्टार्स को भी आगे जाकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में जोड़ा जाए।)

- WWE WrestleMania 40 में जे उसो vs जिमी उसो (अगर जे उसो हारे, तो उन्हें ब्लडलाइन में दोबारा शामिल होना पड़ेगा)

SummerSlam 2023 के बाद से ही जिमी उसो और जे उसो के बीच मैच के संकेत मिलते आए हैं। जिमी के कारण कई बार जे को नुकसान हुआ है। WrestleMania में दोनों जुड़वां भाई आमने-सामने आ सकते हैं।

- WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस

द रॉक को भले ही कोडी रोड्स ने सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज दिया है लेकिन यह आगे जाकर टैग टीम मैच में बदल सकता है। WWE रॉक और रोमन को WrestleMania 40 की नाईट 1 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ बुक कर सकता है।

- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट

एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। Elimination Chamber में एजे के नाइट पर हमले के बाद अब दोनों के बीच WrestleMania में मैच लगभग तय लग रहा है।

- जजमेंट डे vs ऑसम-ट्रुथ (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

जजमेंट डे की आर-ट्रुथ और द मिज़ के साथ दुश्मनी चल रही है। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के पास टैग टीम टाइटल है। वो इन्हें आर-ट्रुथ और द मिज़ के खिलाफ आने वाले इवेंट में दांव पर लगा सकते हैं।

- लोगन पॉल vs रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

लोगन पॉल और केविन ओवेंस के बीच दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। लोगन ने Elimination Chamber में रैंडी ऑर्टन पर हमला करके उनके खिलाफ मैच टीज़ किया है। WWE द्वारा अब लोगन, केविन और रैंडी के बीच यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया जा सकता है।

- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में गुंथर का कई रेसलर्स के खिलाफ मैच टीज़ हुआ। WrestleMania में गुंथर अपने टाइटल को लैडर मैच में दांव पर लगाते हुए नज़र आ सकते हैं। उनका सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो, चैड गेबल, सैमी ज़ेन, एंड्राडे, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे से हो सकता है।

- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मल्टी-पर्सन मैच

विमेंस डिवीजन की सभी टीमें एक शोकेस मैच में टैग टीम टाइटल के लिए आमने-सामने आ सकती हैं। पिछले साल फैंस को विमेंस टैग टीम शोकेस मैच अच्छा लगा था। इस बार WWE द्वारा काबुकी वॉरियर्स, एल्बा फायर & आईला डौन, कटाना चांस & केडन कार्टर, चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन, टेगन & नटालिया, इंडी हार्टवेल & कैंडिस लेरे और शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क के बीच यह टैग टीम शोकेस मैच बुक किया जा सकता है।

- WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार

सैंटोस इस्कोबार के धोखे के चलते रे मिस्टीरियो चोटिल हुए थे। इसके बाद से Hall of Famer एक्शन से दूर हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रे जल्द ही वापसी करके सैंटोस को निशाना बना सकते हैं। यहां से दोनों पूर्व साथियों के बीच मैच बुक हो सकता है।

- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर vs जेड कार्गिल

जेड कार्गिल ने विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा डेब्यू करके फैंस का दिल जीता था। यहां से बियांका ब्लेयर के खिलाफ उनके मैच के संकेत मिले थे। दोनों ही रेसलर्स अपनी ताकत के लिए जानी जाती हैं और ऐसे में उनके बीच एक मैच जरूर बुक किया जा सकता है।

- WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs कैरियन क्रॉस और AOP

बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की कैरियन क्रॉस और AOP के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। ऐसा महसूस हो रहा है कि दोनों टीमों के बीच WrestleMania 40 में मैच हो सकता है। सभी स्टार्स को बड़े स्टेज पर अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। WrestleMania 40 के मैच कार्ड को लेकर सभी की पसंद अलग रह सकती है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now